Rohtas News: शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे जाप कार्यकर्ता - Jan Adhikar Party
🎬 Watch Now: Feature Video
रोहतास: सूबे में शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल लागू करने को लेकर जमकर हंगामा हो रहा है. रविवार को रोहतास में राज्यव्यापी आंदोलन के तहत जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क जामकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ता जिला मुख्यालय सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहा पर डोमिसाइल नीति के समर्थन में जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की. पटना में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव भी सड़क पर उतर कर शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल लागू करने की मांग की. दरअसल जाप कार्यकर्ताओं ने बिहार में शिक्षकों की बहाली में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग की. पटना में प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज करना निंदनीय है. बता दें कि पूर्व सांसद व जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार से बिहार के शिक्षकों के हित में निर्णय लिए जाने की मांग की. साथ ही शिक्षा मंत्री पर कार्रवाई करने की भी बात कही. वहीं प्रदर्शन में जाप के युवा शक्ति विंग के कार्यकर्ताओं ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया.