आश्रितों की नौकरी की मांग को लेकर दफादार चौकीदार ने दिया धरना, उपाध्यक्ष बोले- 'सरकार हमारी बातों को नहींं सुन रही' - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 22, 2023, 10:18 PM IST
पटना: राजधानी पटना के गर्दनीबाग में बिहार राज्य दफादार चौकीदार संघ आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. संघ के उपाध्यक्ष राम विलास पासवान ने कहा कि सेवानिवृत्त दफादार और चौकीदार ने आश्रितों की बहाली को लेकर राज्य सरकार ने 2014 में एक नियम बनाए गये थे. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद कहा था कि जो चौकीदार या दफादार सेवानिवृत हो जाएंगे. उनके आश्रितों को वहीं नौकरी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जो स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति भी लेंगे उसके लिए भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आश्रितों को नौकरी देने की घोषणा की थी. लेकिन सरकार अब ऐसा नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि हम लोग लगातार इसको लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार नहीं सुन रही है जब तक सरकार हमारी मांगों को नहीं मानेगी. तब तक हम लोग ऐसे ही धरना प्रदर्शन करेंगे और आमरण अनशन तक करने का काम हम लोग करेंगे. उन्होंने कहा कि वर्ष 1990 से लेकर वर्ष 2014 तक जितने भी चौकीदार दफादार सेवानिवृत हुए उनके आश्रितों को जल्द से जल्द नौकरी दें नहीं तो आंदोलन और तेज होगा.