शिवसेना (यूटीबी) के सांसदों पर भड़के नारायण राणे, कहा- 'पीएम मोदी पर उंगली उठाई, तो औकात दिखा दूंगा' - केंद्रीय मंत्री नारायण राणे
🎬 Watch Now: Feature Video
लोकसभा में पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर मंगलवार को बहस शुरू हुई. जहां कुछ नेताओं ने अपनी बात शांतिपूर्वक रखी, वहीं कुछ सांसदों के बीच तू-तू मैं-मैं भी हो गई. इसी दौरान केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने शिवसेना (यूटीबी) पर जमकर निशाना साधा. दरअसल शिवसेना (यूटीबी) सांसद अरविंद सावंत के बाद नारायण राणे को बोलना था. लेकिन जब उनकी बारी आई तो वह अरविंद सावंत पर बिफर पड़ें. इस दौरान उन्होंने कहा, 'इनका भाषण सुनकर मुझे लगा कि मैं दिल्ली में नहीं, महाराष्ट्र में बैठा हूं.' उन्होंने कहा, 'जिस हिंदुत्व पर वह गर्व करते हैं, वह हिंदुत्व तब कहां गया था, जब इन्होंने बीपेजी को धोखा देकर शरद पवार से हाथ मिला लिया था.' उन्होंने कहा, 'मैं भी 1967 का शिवसैनिक हूं.' इस शिवसेना (यूटीबी) सांसद शोर मचाने लगे. इस पर वह भड़क गए और सांसद पर चिल्लाते हुए कहा, 'नीचे बैठ, नीचे बैठ. अभी जो आवाज आ रही है न, वह बिल्ली की आवाज है. हमारे पीएम पर अभी कोई सवाल नहीं उठा सकते. उनकी औकात नहीं है. अगर पीएम मोदी और अमित शाह पर उंगली उठाई तो तुम्हारी औकात दिखा दूंगा.'