Patna News: सड़क किनारे नाग-नागिन का जोड़ा करने लगा रोमांस, आधे घंटे तक एक दूसरे पर बरसाया प्यार - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-07-2023/640-480-19023962-thumbnail-16x9-patna.jpg)
पटना: सावन के दूसरे सोमवारी पर मसौढ़ी के कोरियावां गांव में एक नाग-नागिन का जोड़ा प्रेमालाप करते हुए देखा गया. नाग-नागिन के जोड़े की खबर से इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीर भी इस नजारे को देखने के लिए रुक गए. अपने मोबाइल में इस खूबसूरत वीडियो को कैद करने लगे. जैसा की आप वीडियो में देख सकते हैं. एक नाग-नागिन जोड़ा का प्रेम कर रहा है. दोनों हवा में करीब एक मीटर तक सिर लहराते एक दूसरे से लपटकर अपना प्यार लुटा रहे हैं. तो कभी जमीन पर रेंगने लगते हैं. देखने में यह दृश्य फिल्मी लगता है, लेकिन हकीकत है. जिसने भी इस दृश्य को देखा वो अपने आप को रोक नहीं पाया और मोबाइल में इस वीडियो को कैद करता नजर आया. नाग-नागिन के जोड़ों का करीब आधे घंटे तक का रोमांस चलता रहा. दोनों के रोमांस को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. आपस में लिपटे जोड़ें को देख लोग आश्चर्यचकित रह गए. हालांकि सांप इतने खतरनाक होते हैं कि शायद ही कोई इनको सामने से देखना पसंद करेगा, लेकिन यही सांप जब प्रेमालाप में लीन होते हैं तो दिन दुनिया को जैसे भूल जाते हैं. लोगों को कहना है कि प्रेमलाप में लीन खतरनाक सांप भी बेहद आकर्षक नजर आते हैं.