चलती होंडा सिटी बनी आग का गोला, कार सवारों ने ऐसे बचाई जान - Massive fire in moving Honda City car in Haryana Karnal
🎬 Watch Now: Feature Video
हरियाणा में चलती कार आग का गोला बन गई. गनीमत ये रही कि इसमें सवार दो लोग बाल-बाल बच गए. करनाल में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 नीलोखेड़ी (National Highway-44 Nilokheri) के पास चलती होंडा सिटी कार (Honda City Car) में अचानक आग लग गई. कार में सवार दोनों लोग किसी तरह शीशा तोड़कर बाहर निकले. सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. पुलिस अधिकारी अजमेर सिंह ने बताया कि कार सवार दोनों व्यक्तियों को अस्पताल ले जाया गया है. आग किस कारण लगी ये पता नहीं चल सका है.