मैथिली ठाकुर ने बांधा समां, सनातन संस्कृति समागम के दौरान दी शानदार प्रस्तुति - Maithili Thakur
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16914587-thumbnail-3x2-uuaa.jpg)
बिहार के बक्सर के अहिल्या धाम अहिरौली में संस्कृति समागम का आयोजन हो रहा है. इस दौरान छठे दिन दोपहर में सिक्किम के गवर्नर गंगाप्रसाद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद समागम स्थल पहुंचे. बक्सर पहुंचे सिक्किम के गवर्नर ने कहा कि यह कार्यक्रम बक्सर के लिए ऐतिहासिक महत्व रखेगा. वहीं रात्रि में मैथिली ठाकुर ने अपनी भजनों की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया. मैथिली ठाकुर ने एक से बढ़ कर एक भजन से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया. महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि और भगवान राम की शिक्षाभूमि बक्सर इन दिनों भक्तिमय माहौल से सराबोर है. यहां दिवसीय सनातन संस्कृति समागम एवं अन्तर्राष्ट्रीय संत सम्मेलन का आयोजन किया गया है जो 7 नवंबर से प्रारंभ होकर 15 नवंबर तक चलेगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST