वनकर्मियों ने किया किंग कोबरा का रेस्क्यू, वीडियो में देखें कैसे हुआ King Cobra Back - पाकुड़ न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
पाकुड़ जिले के महेशपुर प्रखंड के चांदपुर गांव में किंग कोबरा रेस्क्यू (King Cobra Rescue Pakur) किया गया. किंग कोबरा दिखने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पर जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार ने वनकर्मियों को रवाना किया. वनकर्मी गांव पहुंचे और कोबरा को रेस्क्यू किया. वनकर्मियों ने उसे सुरक्षित गांव से दूर घने जंगल में छोड़ दिया. इस दौरान King Cobra Back कैसे हुआ, इसे वीडियो में देखा जा सकता है. रेस्क्यू करने पहुंचे वनकर्मी अशराफुल शेख ने बताया कि सांप किसी को नुकसान तभी पहुंचाता है जब कोई उसके साथ छेड़छाड़ करे. उन्होंने ग्रामीणों से सांप या अन्य जानवर दिखने पर उसके साथ छेड़छाड़ न करने, इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को देने की अपील की. वनकर्मी अशराफुल शेख ने बताया कि रेस्क्यू किए गए कोबरा सांप के दंश से जान जा सकती है. उन्होंने बताया कि रेस्क्यू किए गए सांप को पोटराज के घने जंगल मे सुरक्षित छोड़ दिया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST