अमित शाह का विशेष साक्षात्कार
🎬 Watch Now: Feature Video
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) पर हो रहे देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक विशेष साक्षात्कार दे रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (NRC) और नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) को लेकर कहा है कि मैं आज इसे स्पष्ट रूप से बता रहा हूं. NRC और NPR के बीच कोई संबंध नहीं है. अभी हमने एनआरसी को लेकर कैबिनेट या संसद में कोई चर्चा नहीं की है. इसलिए पीएम सही हैं, उन्होंने जो कुछ कहा, वह सही है. अभी इसे पूरे भारत में लागू करने पर कोई विचार नहीं हुआ है. गृहमंत्री ने आगे कहा इस पर बहस करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि अभी इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सही थे, इस पर अभी तक न तो कैबिनेट में और न ही संसद में कोई चर्चा हुई है. जानें शाह ने और क्या बातें कही.
Last Updated : Dec 24, 2019, 8:23 PM IST