Netaji hologram statue : देश को समर्पित कर पीएम मोदी बोले- गलतियों को ठीक कर रही सरकार
🎬 Watch Now: Feature Video
पराक्रम दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने (PM Modi Parakram Diwas) नेताजी सुभाष चंद्र बोस के होलोग्राम स्टैचू का अनावरण किया है. पीएम मोदी ने इंडिया गेट पर बनाई जाने वाली नेताजी की प्रतिमा से पहले आज होलोग्राम स्टैचू देश को समर्पित किया. होलोग्राम प्रतिमा 28 फीट ऊंची और 6 फीट चौड़ी है. होलोग्राम प्रतिमा को 30,000 लुमेन 4के प्रोजेक्टर द्वारा संचालित (hologram statue 30000 lumens 4K projector) किया जाएगा. 90% पारदर्शी होलोग्राफिक स्क्रीन अदृश्य रूप से लगाई गई है. प्रतिमा के अनावरण के बाद पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार पहले की गई गलतियों को ठीक कर रही है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपनी पहचान पुनर्जीवित करेगा. उन्होंने कहा कि नेताजी की प्रतिमा के अनावरण का मौका ऐतिहासिक है.