Vande Bharat Train:पटना साहिब में वंदे भारत का भव्य स्वागत, ट्रेन के देखने उमड़ी भीड़ - Patna News
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 24, 2023, 7:23 PM IST
|Updated : Sep 24, 2023, 8:49 PM IST
पटना: राजधानी पटना से हावड़ा के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रविवार को यात्रियों के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रवाना किया. वहीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन साहिब पहुंचते ही पटना के सांसद रवि शंकर प्रसाद, विधायक नंदकिशोर यादव, मेयर सीता साहू और निवर्तमान जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर ए मस्कीन पटना साहिब स्टेशन पर वंदे भारत का भव्य स्वागत कर रेल अधिकारियों को सम्मानित किया. सभी अत्याधुनिक सुविधाओं को देख यात्री भी इस ट्रेन को लेकर काफी उत्साहित हैं. जहां कम समय मे ज्यादा दूरी तय करता है. यात्रियों को काफी सुविधा दी गई है. पटना सिटी में वंदे भारत ट्रेन को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. प्लेटफॉर्म के दोनों तरफ लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं विधायक नंदकिशोर यादव ने कहा कि बिहार के लोगों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने बड़ी सौगात दी है. बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना से रांची के लिए वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ किया था.