Patna Lathi Charge: वैशाली में BJP कार्यकर्ताओं CM नीतीश और तेजस्वी का पुतला दहन किया - बीजेपी ने आक्रोश मार्च निकाला
🎬 Watch Now: Feature Video
वैशाली: पटना में लाठीचार्ज मामले पर वैशाली में बीजेपी ने आक्रोश मार्च निकाला गया. वैशाली के राजेन्द्र चौक के सामने बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. उसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का पुतला दहन आक्रोश व्यक्त किया.भाजयुमो जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बिहार में लोकतंत्र की हत्या हुई है. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने जिस तरह से तानाशाही किया है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जानबूझकर जानलेवा हमला करने का काम किया. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा जानबूझकर बर्बरतापूर्ण तरीके से हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं को पीटा गया है. इस मामले में हम चुप नही बैठेंगे. सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन होगा. उन्होंने कहा कि जहानाबाद के महामंत्री विजय सिंह की मौत लाठीचार्ज के दौरान चोट लगने से हुई है और सरकार ने भाजपा नेता की हत्या की है.पुतला दहन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता में आक्रोश दिखा. लाठी चार्ज को लेकर सूबे में बीजेपी कार्यकर्ता ने सीएम और डिप्टी सीएम का पुतला फूंक कर जमकर नारेबाजी की है.