वित्तमंत्री की घोषणाओं पर कृषि अर्थशास्त्री देवेंद्र शर्मा से खास बातचीत
🎬 Watch Now: Feature Video
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपनी घोषणा में किसानों, शहरी-गरीब और स्ट्रीट वेंडर्स के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है. सरकार ने तीन करोड़ किसानों के लिए चार लाख करोड़ के कर्ज की घोषणा की है. इसके अलावा पीएम किसान योजना और अन्य योजनाओं के माध्यम से किसानों को लाभ मिलेगा. साथ ही किसानों के लिए क्रेडिट की क्षमता भी बढ़ाई गई है. छोटे और सीमांत किसानों के लिए अलग से तीन हजार करोड़ की अतिरिक्त सुविधा मुहैया कराई गई है. रेहड़ी और पटरी लगाने वालों के लिए भी आज कई खुशखबरी, तकरीबन देश के 80 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को दस-दस हजार की मदद दी जाएगी. सबसे बड़ी घोषणा वन नेशन-वन राशन कार्ड की, जिसका फायदा शहर में रहने वाले गरीब मजदूरों को मिलेगा. वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बारीकियों को विस्तार से समझा रहे हैं कृषि अर्थशास्त्री देवेंद्र शर्मा...
Last Updated : May 14, 2020, 7:51 PM IST