चरनजीत सिंह चन्नी ने ढाबे पर खाया खाना, लोगों से भी मिले - मुख्यमंत्री चन्नी ढाबे पर डिनर करते हुए
🎬 Watch Now: Feature Video
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly Election 2022) में सभी पार्टियों ज़ोर शोर से चुनाव प्रचार कर रही है. बात अगर कांग्रेस की करें तो पार्टी ने मुख्य्मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी को ही अपना मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया है जो लगातार अलग ही अंदाज़ में जनसंपर्क कर रहे हैं और उनके लोगों के साथ और लोगों के बीच में ही बैठकर रोटी भी खा रहे हैं. बुधवार रात मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने साहनेवाल में ज़िंमीदारा ढाबे पर रात का खाना (Channi had dinner at Zamindara Dhaba) खाया. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार के लिए गए हुए थे और देर होने के कारण वह रास्ते में ही रुक गए. यहाँ उन्होंने चालक वीरों के साथ रोटी खाई. इसके साथ ही मुख्यमंत्री चन्नी ने टवीट करते हुए लिखा कि 'साहनेवाल के ज़िंमीदार ढाबे में रात का खाना खाया.' उन्होंने टवीट के साथ दो तस्वीरों भी शेयर की हैं, जिसमें मुख्यमंत्री चन्नी की लोगों के साथ मिलने और और फिर रोटी खाने की तस्वीरें शामिल हैं.
TAGGED:
punjab election 2022