Caste Census In Bihar: चंद्रवंशी महासभा ने गर्दनीबाग धरना स्थल पर किया प्रदर्शन, BJP विधायक और पार्षद भी पहुंचे - विधान पार्षद प्रमोद चंद्रवंशी
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 9, 2023, 9:07 PM IST
पटना: बिहार में जातीय गणना के आंकड़े सामने आने के साथ ही कई जातीय संगठन द्वारा इस आंकड़े को गलत बताया जा रहा है. इसके खिलाफ विरोध जता रहे हैं. आज सोमवार 9 अक्टूबर को पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर चंद्रवंशी महासभा द्वारा धरना का आयोजन किया गया. इस दौरान भाजपा के विधान पार्षद प्रमोद चंद्रवंशी और बीजेपी के विधायक प्रेम कुमार भी मौजूद रहे. धरनास्थल पर मौजूद चंद्रवंशी समाज के नेताओं का साफ-साफ कहना था कि इस जाति की संख्या को बहुत कम बताया गया है जो कि सरकार की साजिश है. उन्होंने कहा कि सरकार नहीं चाहती है कि अति पिछड़ा समाज को बिहार में न्याय मिले और यही कारण है कि बिना संख्या गिने ही चंद्रवंशी जाति के लोगों की संख्या बता दी गई है. इसके खिलाफ आज हम लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. अगर सरकार फिर से गिनती नहीं करवाती है तो पूरे बिहार में हम लोग आंदोलन करेंगे. धरना पर बैठे बीजेपी के विधान पार्षद प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि वर्ष 2015 में ही हमारे समाज की संख्या 32 लाख के करीब थी. इस बार मात्र 23 लाख दिखाया गया है आप खुद समझिए कि 10 साल में किसी भी जाति की संख्या बढ़ती है या घट जाती है. वहीं भाजपा के विधायक प्रेम कुमार ने साफ-साफ कहा कि अगर सरकार फिर से जातीय गणना नहीं करती है तो पूरे बिहार में हम लोग एकजुट होकर आंदोलन करेंगे. सिर्फ चंद्रवंशी समाज ही नहीं अति पिछड़ों की संख्या काफी कम दिखाई गई है. सरकार ने जानबूझकर साजिश की है. इस साजिश को नाकाम करने के लिए हम लोग आज धरना पर बैठे हैं.
इसे भी पढ़ेंः 'Bihar Caste Survey Report साइंटिफिक.. जिन्हें भरोसा नहीं वो मोदी जी से कहकर देशभर में करवाएं'
इसे भी पढ़ेंः Politics On Caste Census: 'यादव जाति की संख्या 14 फीसदी तक कैसे पहुंची'- जीतन राम मांझी से समझिये गणित
इसे भी पढ़ेंः Caste Census Report: 'जातीय गणना की रिपोर्ट गलत, राजनीतिक लाभ के लिए जारी की गयी'- उपेंद्र कुशवाहा के आरोप
इसे भी पढ़ेंः Caste Census report: 'जातियों के वर्गीकरण में हुआ भेद-भाव, निराकरण आयोग बनाये सरकार'- सुशील मोदी