Bihar Assembly Monsoon Session: बीजेपी विधायक बोले -'उपमुख्यमंत्री का इस्तीफा लें CM' - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र का आज पहला दिन है और पहले दिन ही बीजेपी विधायक ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से इस्तीफा की मांग की है. बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने कहा कि तेजस्वी चार्जशीटेड हैं और उन्हें इस्तीफा देना चाहिए. उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री तेजस्वी को बर्खास्त करें. मुख्यमंत्री इससे पहले कहते थे कि भ्रष्टाचार से समझौता नहीं होगा. अब क्या हो गया है कि आज वो बात नहीं सुन रहे हैं. क्या मजबूरी है पता नहीं जो आज वो इस्तीफा की बात पर मौन हैं. बीजेपी विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री का ट्रैक रिकॉर्ड जो रहा है, उसपर ध्यान दे नहीं तो देश देख रहा है क्या हो रहा है. संजय सरावगी ने कहा की तेजस्वी यादव खुद इस्तीफा नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा की इस बार सदन में इस पर जवाब देना होगा. कुछ भी हो जाय हम सदन के इसका जवाब लेंगे. उन्होंने कहा की राज्य के अपराधी का मनोबल बढ़ रहा है. मंत्री के बेटे से रंगदारी मांगी जा रही है. मुख्यमंत्री चुप हैं आप समझिए बिहार में हो क्या रहा है. इन सब मुद्दे पर तो जवाब देना होगा अगर जवाब नहीं मिलेगा तो हम सदन को नहीं चलने देंगे.