ओडिशा: मादा भालू ने अपने बच्चों के साथ पार की सड़क, देखें वीडियो - mother bear crosses the road with cubs
🎬 Watch Now: Feature Video
ओडिशा के नबरंगपुर जिले में एक अनूठी घटना देखने को मिली. यहां एक मादा भालू को नंदाहंडी ब्लॉक के सिंधीगुड़ा रोड पार करते हुए देखा गया. खास बात यह रही, की इस दौरान, मादा भालू की पीठ पर उसके दो छोटे बच्चे भी सवार थे. यह मादा भालू, नंदाहंडी ब्लॉक की रोड को पार कर जंगल में चली गई. इस दौरान मादा भालू को देखने के लिए रोड के दोनों ओर गड़ियों की कतार लग गई और लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया. मादा भालू का अपने बच्चों को पीठ पर ले जाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.