ट्रक के नीचे आए बच्चे को नहीं आई एक भी खरोच, देखें वीडियो - सीसीटीवी में कैद सड़क हादसा
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-9266270-thumbnail-3x2-still.jpg)
हरियाणा के शाहाबाद में बुधवार को 'जाको राखे साइयां मार सके न कोई' की कहावत चरितार्थ हुई है. यहां लाडवा रोड पर मानसरोवर कोल्ड स्टोर के सामने एक 10 वर्षीय बच्चा साइकिल सहित ट्रक के नीचे आ गया, लेकिन गनीमत रही कि उसकी जान बच गई. आर्यन सातवीं क्लास में पढ़ता है और उसके पिता मजदूरी का कार्य करते हैं. आर्यन के परिजनों ने इसे नवरात्रों में मिला माता रानी का आशीर्वाद बताया है. फिलहाल आर्यन इस घटना से घबराया व सहमा हुआ है और किसी से बात भी नहीं कर पा रहा है. यह पूरा हादसा सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है, जिसकी फुटेज देखने पर हर कोई यही कह रहा है कि ऐसे खतरनाक हादसे में बच्चे का सलामत बच जाना किसी चमत्कार से कम नहीं.