Begusarai News: बेगूसराय में 50 घर जलकर राख, दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर पाया काबू - fire in begusarai
🎬 Watch Now: Feature Video
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में भीषण अगलगी की घटना हुई है. वीरपुर थाना क्षेत्र के मैदा बभनगामा पंचायत में आग से 50 घर जलकर राख हो गए. इस दौरान लोगों की चीख पुकार से पूरा वातावरण जहां गमगीन हो गया वहीं और विकराल रूप लेता गया. आपको बुझाने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग तरह-तरह के प्रयास करते रहे पर कुछ भी नहीं बच पाया. बाद में तकरीबन 5 दमकल की गाड़ियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था.इस घटना के बाद उस जगह काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया और लोग जैसे-तैसे इधर-उधर भागने लगे और आग बुझाने का भरसक प्रयास किया. मुखिया मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि इस अगलगी की घटना में 50 के आसपास लोगों का घर सहित कपड़ा, बर्तन अनाज सहित घर में रखी गई सामग्री जलकर राख हो गया. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक कई लोगों का घर जल कर राख हो चुका था. मुखिया ने प्रशासन से जल्द से जल्द मुआवजा की मांग की है.