Patna News: पटना के ढिबरा बधार में भीषण आग, 15 बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख - ETV bharat news
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: पारा चढ़ने के साथ ही अगलगी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ के ढिबरा बधार में 15 बीघे में गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई. जिसमें लाखों की फसल जलकर राख हो गई. आप देख सकते हैं कि आखिर खेतों में लगी ये फसल किस कदर धू-धूकर जल रही है. बताया जा रहा है कि ये आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी. किसानों, आसपास के लोगों और देरी से पहुंची फायरब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया., लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. लाखों की फसल आग में स्वाहा हो चुकी थी. तस्वीरों में भी देख सकते हैं कि आग कितना भयावह है और आग बुझाने किसी की हिम्मत नहीं हो रही है. जिन लोगों के खेत जले हैं. उनका भारी नुकसान हुआ है. जिसमें सुधीर सिंह, अशोक सिंह , सुबोध सिंह और मनु राम शामिल हैं. इनके अलावा भी और कई लोगों के खेत से जले हैं. फिलहाल दमकल की गाड़ी को बुलाई गई. गर्मी बढ़ते ही राजधानी पटना के आस पास के इलाको में आग की घटना के इजाफा हुआ हैं.