किसानों की ऋण माफी के लिए सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर जनता दरबार पहुंचे समस्तीपुर के किसान - etv bharat
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14529646-875-14529646-1645451399605.jpg)
पटनाः सोमवार को मुख्यमंत्री का जनता दरबार लगा था. दरबार के बाहर सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर कांवर के साथ पहुंचे समस्तीपुर के गौरी शंकर मिश्रा किसान हैं. किसानों की ऋण माफी के लिए नीतीश कुमार के नाम से गंगाजल लेकर जनता दरबार में गुहार लगाने आए थे, लेकिन पुलिस ने मिलने नहीं दिया. मुख्यमंत्री से गुहार लगाकर किसानों की ऋण माफी कराना चाहते थे. गौरी शंकर मिश्रा का कहना है कि सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर 22 दिनों में पैदल पटना पहुंचे हैं. सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर आम तौर पर लोग देवघर जाते हैं लेकिन गौरी शंकर मिश्रा पटना आए हैं. गौरी शंकर मिश्रा का कहना है कि गांधी मैदान में प्रशासन से जगह मांगी थी लेकिन प्रशासन ने जगह नहीं दिया. अब किसी मंदिर में ही गंगाजल को डालेंगे. गौरी शंकर मिश्रा ने भी कर्ज लिया है और 80000 कर्ज हो गया है. वे चाहते हैं कि उनके साथ सभी किसानों का ऋण माफ हो.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST