आनंद कुमार ने किया भागलपुर एसएसपी का पदभार ग्रहण, 2012 बैच के हैं आईपीएस अधिकारी - भागलपुर एसएसपी आनंद कुमार
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17399221-671-17399221-1672852871799.jpg)
2012 बैच के आईपीएस अधिकारी आनंद कुमार ने भागलपुर एसएसपी के रूप में मंगलवार को पदभार ग्रहण (IPS Anand Kumar Took Charge As Bhagalpur SSP) किया. इससे पहले वे गोपालगंज एसपी के रूप में पदस्थापित थे. एसएसपी आनंद कुमार ने इस मौके पर कहा कि अपराध पर नियंत्रण लाना मेरी पूरी जिम्मेदारी है. उसे मैं पूरा करूंगा. इसके लिए जनता, मीडिया व पुलिसकर्मियों की का सहयोग इस काम में जरूरी है. उन्होंने कहा कहीं भी किसी प्रकार की घटना का आभास हो, उसे तुरंत मेरे व्हाट्सएप नंबर या ऑफिस के नंबर पर बताएं. सूचना के माध्यम से अपराध पर लगाम लगाया जा सकता है. जो भी सूचना देंगे, उनका नाम कहीं भी प्रकाशित नहीं किया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST