'छपरा में सत्ता संपोषित नरसंहार'.. बोले विजय सिन्हा, 100 से ज्यादा मौतों की हो न्यायिक जांच' - छपरा जहरीली शराब कांड
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17223846-thumbnail-3x2-vijay-sinha.jpg)
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बिहार में जहरीली शराब से मौत का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि ये जहरीली शराब से मौत का मामला नहीं है. यह सत्ता संपोषित नरसंहार है. शासन और प्रशासन के देखरेख में ये नरसंहार चल रहा है. 100 से ज्यादा मौतें हुईं हैं इसकी न्यायिक जांच की जाए. तेजस्वी जब नेता प्रतिपक्ष थे तो उन्होंने खुद कहा था कि शराब माफियाओं का सरदार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. (Bihar Hooch Tragedy) (vijay sinha on bihar hooch tragedy) (bihar assembly winter session )
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST