बिहार विधानसभा के बाहर कांग्रेस और माले का प्रदर्शन, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, शिक्षा नीति को लेकर हंगामा - बिहार विधानमंडल का बजट सत्र
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14659679-471-14659679-1646635264661.jpg)
पटना: बिहार बजट सत्र 2022 (Bihar Budget Session 2022) का आज छठा दिन है. बिहार विधानसभा के बाहर सरकार के खिलाफ कांग्रेस और भाकपा माले सदस्यों का विरोध प्रदर्शन (CPI ML protest outside Assembly) देखने को मिला. विपक्षी दलों ने भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और शिक्षा के मुद्दे पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस की तरफ से भ्रष्टाचार को लेकर जमकर नारेबाजी की गई तो वहीं बेरोजगारी के सवाल पर भी सरकार को घेरने की घोषणा हुई. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शकील अहमद (Congress Leader Shakeel Ahmed) ने कहा कि हम लोग कटौती प्रस्ताव भी पेश करेंगे. सरकार ने जो रोजगार देने का वादा किया था वह पूरा नहीं हुआ है. सरकार वादाखिलाफी कर रही है और इस पर हम लोग सरकार को लगातार घेरने की कोशिश करेंगे. वहीं, माले के सदस्यों ने शिक्षा नीति 2020 को वापस लेने की मांग की शिक्षा में व्याप्त अनियमितताओं को दूर करने की भी मांग की.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST