VIDEO: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से धू-धूकर जली हाईवा गाड़ी - हाई टेंशन तार की चपेट में हाइवा गाड़ी
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के खगड़िया में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हाईवा गाड़ी में आग लग गई (Fire In Vehicle Due To High Tension Wire). घटना खगड़िया के मड़ैया थाना के बिठला गांव की है. यहां सड़क निर्माण में लगे हाईवा अचानक हाई टेंशन तार के चपेट में आ गया. जिसके कारण हाईवा धू-धूकर जलने लगा. इस घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. लोगों ने इस सूचना बिजली विभाग और अग्निशमन विभाग को दी जिसके बाद लाइन (करंट) काटा गया. वहीं, दमखल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. पढ़ें पूरी खबर..
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST