चमत्कार ! चलती ट्रेन के नीचे से जिंदा बच निकले बाबाजी - ट्रेन के नीचे से जिंदा निकलकर आए बाबाजी
🎬 Watch Now: Feature Video
'जाको राखे साईयां, मार सके ना कोय...'. यह कहावत महाराष्ट्र के नासिक स्थित मनमाड़ रेलवे स्टेशन पर चरितार्थ हुई, जब साकेत एक्सप्रेस के नीचे एक साधु बाबा आ गये और फिर जिंदा बच (Sadhu baba miraculously escapes under moving train) निकले. दरअसल, ये बाबाजी चलती ट्रेन से उतरते वक्त ही रेलवे ट्रैक के बीच में गिर पड़ा था. तभी अन्य एक ट्रेन आ गई और वह पटरी के बीचोंबीच ही लेटे रहे. स्थानीय लोगों ने ये देखा और मान ही लिया कि बाबाजी की मौत हो गई. लेकिन जैसे ही ट्रेन रूकी, उसके नीचे से बाबाजी निकलकर आये, जिसे देख सभी आश्चर्य हो गए. ये पूरा दृश्य वहां मौजूद एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST