प. चंपारण: नेपाल में बैठकर भारत को कोरोना के संक्रमण से तबाह करने की योजना बनाए जाने की अपनी साजिश सामने आने के बाद नेपाल के जालिम मियां ने सफाई दी है. जालिम ने वीडियो जारी कर कहा है कि भारत के साथ उसका बेटी-रोटी का संबंध है. ऐसे में वो भारत में वायरस फैलाने की बात सपने में भी नहीं सोच सकता.
जालिम ने सवाला उठाया और कहा है कि चीन से लेकर अमेरिका तक में कोरोना वायरस फैल रहा है, ऐसे में कुछ राजनीतिक लोग है, जो चाहते है कि संकट की इस घड़ी में राजनीतिक रोटी सेंके. जालिम ने बताया कि वो छुप नहीं रहा है. वो दोनों सरकारों को लिखेगा, गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखेगा कि ऐसे लोग जो चरित्र हत्या करना चाहते है उसके पकड़ कर सजा दी जाए.
सात अप्रैल की चिट्ठी में खुलासा
सात अप्रैल को लिखे पत्र में डीएम कुंदन कुमार ने एसपी को लिखा है कि नेपाल के पारसा जिले के सेरवा थाने के जानकी टोला पोस्ट ऑफिस के तहत जगनाथपुर गांव का रहने वाला जालिम मुखिया भारत में कोरोना महामारी फैलाने की योजना बना रहा है. वह नेपाल-भारत से हथियार के अवैध सप्लाई और जाली नोटों की तस्करी में भी शामिल है.
डीएम ने एसपी को किया था आगाह
डीएम ने अपने पत्र में जालिम मुखिया को लेकर आगाह करते हुए लिखा है कि समुदाय विशेष के वैसे 200 लोग, जो बाहर के मुस्लिम देशों में काम करते रहे हैं और पांच-छह पाकिस्तानी नागरिक काठमांडू के रास्ते नेपाल आ चुके हैं और एक मस्जिद में टिके हुए हैं. 40 से 50 संदिग्ध भारतीय नागरिक (समुदाय विशेष के) आने वाले दिनों में पहुंच सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक जालिम मुखिया ने एक धर्म विशेष के 40 से 50 लोगों को भारत में नेपाल के रास्ते भेजना चाहता है और ये सभी कोरोना संक्रमित हैं. इन सभी को नेपाल बॉर्डर पर किसी मस्जिद में रखा गया है. जिसके बाद बेतिया जिला प्रशासन ने सभी एसपी, अनुमंडल पदाधिकारियों को पत्र लिखकर अलर्ट रहने का निर्देश दिया है.
SSB के लेटर पर सीमा से लगी पुलिस अलर्ट
इस बीच SSB के लेटर पर सीमा से लगी पुलिस अलर्ट हो गई है. सीतामढ़ी एसपी ने सभी एसएचओ को भी अलर्ट किया है और नेपाल से सटे सभी रास्तों को कटीले तार से बंद करने को लेकर आदेश जारी कर दिया है. वहीं सभी पोस्टों पर CCTV लगाने के साथ ही 24 घंटे लगातार पेट्रोलिंग करने का भी आदेश दिया गया है.
गृह मंत्रालय को दी गई जानकारी
वहीं, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने कहा कि नेपाल के रास्ते जो बिहार की फिराक में हैं उन्हें किसी कीमत पर हम नहीं आने देंगे. हम सतर्क हैं और सीमाएं सील कर दी गई हैं. हर बिंदु की जांच हो रही है और प्रशासन अलर्ट है. गृह मंत्रालय को भी जानकारी दे दी गई है.
कौन है जालिम मुखिया?
जालिम मुखिया बिहार नेपाल सीमा के जगरनाथपुर गावपालिका, परसा जिला नेपाल का मेयर है. साथ ही नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी(माओवादी) का स्थनीय नेता भी है.
नेपाल के 'जालिम मुखिया' की सफाई, कहा- भारत से बेटी-रोटी का संबंध - ssb
एसएसबी की ओर से जिलाधिकारी पश्चिम चंपारण और बेतिया के एसपी के नाम से एक गोपनीय पत्र लिखा गया था. इसके तहत नेपाल के एक शख्स जालिम मुखिया द्वारा भारत में कोरोना वायरस फैलाने की साजिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
प. चंपारण: नेपाल में बैठकर भारत को कोरोना के संक्रमण से तबाह करने की योजना बनाए जाने की अपनी साजिश सामने आने के बाद नेपाल के जालिम मियां ने सफाई दी है. जालिम ने वीडियो जारी कर कहा है कि भारत के साथ उसका बेटी-रोटी का संबंध है. ऐसे में वो भारत में वायरस फैलाने की बात सपने में भी नहीं सोच सकता.
जालिम ने सवाला उठाया और कहा है कि चीन से लेकर अमेरिका तक में कोरोना वायरस फैल रहा है, ऐसे में कुछ राजनीतिक लोग है, जो चाहते है कि संकट की इस घड़ी में राजनीतिक रोटी सेंके. जालिम ने बताया कि वो छुप नहीं रहा है. वो दोनों सरकारों को लिखेगा, गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखेगा कि ऐसे लोग जो चरित्र हत्या करना चाहते है उसके पकड़ कर सजा दी जाए.
सात अप्रैल की चिट्ठी में खुलासा
सात अप्रैल को लिखे पत्र में डीएम कुंदन कुमार ने एसपी को लिखा है कि नेपाल के पारसा जिले के सेरवा थाने के जानकी टोला पोस्ट ऑफिस के तहत जगनाथपुर गांव का रहने वाला जालिम मुखिया भारत में कोरोना महामारी फैलाने की योजना बना रहा है. वह नेपाल-भारत से हथियार के अवैध सप्लाई और जाली नोटों की तस्करी में भी शामिल है.
डीएम ने एसपी को किया था आगाह
डीएम ने अपने पत्र में जालिम मुखिया को लेकर आगाह करते हुए लिखा है कि समुदाय विशेष के वैसे 200 लोग, जो बाहर के मुस्लिम देशों में काम करते रहे हैं और पांच-छह पाकिस्तानी नागरिक काठमांडू के रास्ते नेपाल आ चुके हैं और एक मस्जिद में टिके हुए हैं. 40 से 50 संदिग्ध भारतीय नागरिक (समुदाय विशेष के) आने वाले दिनों में पहुंच सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक जालिम मुखिया ने एक धर्म विशेष के 40 से 50 लोगों को भारत में नेपाल के रास्ते भेजना चाहता है और ये सभी कोरोना संक्रमित हैं. इन सभी को नेपाल बॉर्डर पर किसी मस्जिद में रखा गया है. जिसके बाद बेतिया जिला प्रशासन ने सभी एसपी, अनुमंडल पदाधिकारियों को पत्र लिखकर अलर्ट रहने का निर्देश दिया है.
SSB के लेटर पर सीमा से लगी पुलिस अलर्ट
इस बीच SSB के लेटर पर सीमा से लगी पुलिस अलर्ट हो गई है. सीतामढ़ी एसपी ने सभी एसएचओ को भी अलर्ट किया है और नेपाल से सटे सभी रास्तों को कटीले तार से बंद करने को लेकर आदेश जारी कर दिया है. वहीं सभी पोस्टों पर CCTV लगाने के साथ ही 24 घंटे लगातार पेट्रोलिंग करने का भी आदेश दिया गया है.
गृह मंत्रालय को दी गई जानकारी
वहीं, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने कहा कि नेपाल के रास्ते जो बिहार की फिराक में हैं उन्हें किसी कीमत पर हम नहीं आने देंगे. हम सतर्क हैं और सीमाएं सील कर दी गई हैं. हर बिंदु की जांच हो रही है और प्रशासन अलर्ट है. गृह मंत्रालय को भी जानकारी दे दी गई है.
कौन है जालिम मुखिया?
जालिम मुखिया बिहार नेपाल सीमा के जगरनाथपुर गावपालिका, परसा जिला नेपाल का मेयर है. साथ ही नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी(माओवादी) का स्थनीय नेता भी है.