बगहा: पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में सोमवार का दिन हादसों के नाम रहा. 15 मिनट के अंतराल पर दो सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई. जबकि 6 लोग घायल हुए हैं. घटना मंगलपुर औसानी पंचायत के बाड़ीडोड़ी औसानी गांव स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास का है. जहां तेज रफ्तार मिट्टी लदा ट्रैक्टर ने पहले आटो में फिर बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृत युवक की पहचान सबेया निवासी मोहन पटेल के पुत्र संजीत (26) के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: Road accident in Bagaha: अलग-अलग सड़क हादसों में एक बच्चा समेत तीन की मौत, 14 घायल
बगहा सड़क हादसे में युवक की मौत: घटना के संबंध में बताया जाता है कि ट्रैक्टर ट्रॉली से रेलवे में मिट्टी भराई का काम चल रहा है. इसी ट्रैक्टर ट्रॉली से एक के बाद एक दो सड़क हादसे हो गए. बताया जा रहा है कि पहले हादसे में आटो और ट्रैक्टर के आमने सामने टक्कर में हुई. जिसमें 1 महिला समेत 3 लोग जख्मी हो गए. घायलों ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सीधे आटो में टक्कर मार दी. इस घटना में ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. फिलहाल सभी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में चल रहा है.
"अस्पताल में युवक को मृत घोषित कर दिया गया है. अभी युवक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. लाल ट्रैक्टर मालिक की पहचान नहीं की जा सकी है. एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है."- नीतेश कुमार, थानाध्यक्ष
ट्रैक्टर की बाइक से टक्कर: वहीं दूसरी घटना पीछे से आ रही मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से हो गई. इसमें एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक पर बैठा बच्चा घायल हो गया है. मृत युवक के पिता पटखौली थाना में चौकीदार के पद पर कार्यरत हैं. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर काफी तेज गति से आ रहा था. जिससे जोरदार टक्कर हुई. युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने मुआवजा समेत ट्रैक्टर मालिकों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया.