ETV Bharat / state

बेतिया: वन विभाग की गाड़ी देख नहर में कूदा युवक, डूबने से मौत

बेतिया में वन विभाग की गाड़ी देखकर युवक नहर में कूद गया. जिसमें डूबने से उसकी मौत हौ गई. इस घटना के बाद ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश है.

author img

By

Published : Aug 29, 2020, 7:17 PM IST

bettiah
युवक की डूबने से मौत

बेतिया: गौनाहा के सहोदरा थाना अंतर्गत कौआहा गांव के एक ग्रामीण की नहर में डूबने से मौत हो गई. वहीं परिजनों ने मांगुराहा वन क्षेत्र के रेंजर पर हत्या का आरोप लगाया है. मिली जानकारी के अनुसार जब ग्रामीण जंगल से जलावन की लकड़ी काट वापस आ रहे थे. तभी वन विभाग की गस्ती की टीम भी पहुंच गई.

नदी में लगाई छलांग
परिजनों का आरोप है कि रेंजर ने बलिराम महतो को धमकाना शुरू कर दिया. वन विभाग से बचने के लिए बलराम महतो ने नदी में छलांग लगा दी. शुक्रवार से ही एनडीआरएफ की टीम बलराम महतो की तलाश कर रही थी. जिसके बाद शनिवार की दोपहर एनडीआरएफ की टीम ने बलराम महतो के शव को नहर से बाहर निकाला.

ग्रामीणों ने किया हंगामा
इस घटना से ग्रामीणों में वन विभाग की इस कार्रवाई से काफी आक्रोश है. सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया है. मौके पर पहुंची सहोदरा थाने की पुलिस ने मामले को शांत कराया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है. वहीं शव मिलने के बाद वन विभाग के खिलाफ ग्रामीण गोलबंद हो रहे हैं.

क्या कहते हैं अधिकारी
मांगुराहा वन क्षेत्र के रेंजर सुनील कुमार पाठक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पत्थर तस्कर पत्थर लेकर दोन नगर के रास्ते निकलने वाले हैं. उनको पकड़ने के लिए गस्ती टीम निकली थी. वन विभाग की गाड़ी पुल के पास पहुंची तो, जलावन लेकर जा रहे लोग भागने लगे. जिसमें एक व्यक्ति नहर में कूद गया.

बेतिया: गौनाहा के सहोदरा थाना अंतर्गत कौआहा गांव के एक ग्रामीण की नहर में डूबने से मौत हो गई. वहीं परिजनों ने मांगुराहा वन क्षेत्र के रेंजर पर हत्या का आरोप लगाया है. मिली जानकारी के अनुसार जब ग्रामीण जंगल से जलावन की लकड़ी काट वापस आ रहे थे. तभी वन विभाग की गस्ती की टीम भी पहुंच गई.

नदी में लगाई छलांग
परिजनों का आरोप है कि रेंजर ने बलिराम महतो को धमकाना शुरू कर दिया. वन विभाग से बचने के लिए बलराम महतो ने नदी में छलांग लगा दी. शुक्रवार से ही एनडीआरएफ की टीम बलराम महतो की तलाश कर रही थी. जिसके बाद शनिवार की दोपहर एनडीआरएफ की टीम ने बलराम महतो के शव को नहर से बाहर निकाला.

ग्रामीणों ने किया हंगामा
इस घटना से ग्रामीणों में वन विभाग की इस कार्रवाई से काफी आक्रोश है. सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया है. मौके पर पहुंची सहोदरा थाने की पुलिस ने मामले को शांत कराया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है. वहीं शव मिलने के बाद वन विभाग के खिलाफ ग्रामीण गोलबंद हो रहे हैं.

क्या कहते हैं अधिकारी
मांगुराहा वन क्षेत्र के रेंजर सुनील कुमार पाठक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पत्थर तस्कर पत्थर लेकर दोन नगर के रास्ते निकलने वाले हैं. उनको पकड़ने के लिए गस्ती टीम निकली थी. वन विभाग की गाड़ी पुल के पास पहुंची तो, जलावन लेकर जा रहे लोग भागने लगे. जिसमें एक व्यक्ति नहर में कूद गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.