बेतिया : बिहार का अनोखा क्वारेंटाइन सेंटर बेतिया के नरकटियागंज में है. प्रदेश में लगातार क्वारेंटाइन सेंटरों पर कुव्यवस्था और बदइंतजामी की शिकायत मिल रही है. ऐसे में नरकटियागंज के डीएवी स्लूल में बना कोरेंटाइन सेंटर पूरे बिहार के लिए मिसाल बन रहा है. यहां पर बेतिया प्रशासन की ओर से सेंटर पर आएं प्रवासी मजदूरों से योगा कराया जा रहा है. प्रवासी मजदूर योगा से निरोग तो हो ही रहे हैं, साथ ही पूरे दिन अपने आपको तरो-ताजा भी महसूस कर रहे हैं.
खुद बीडीओ करा रहे है योगा
जिले के नरकटियागंज में ये आदर्श क्वारेंटाइन सेंटर है. यह सेंटर नरकटियागंज के डीएवी स्कूल में बनाया गया है. जहां प्रवासी मजदूरों को क्वारेंटाइन किया गया है. इस सेंटर में रह रहे लोगों को स्वस्थ्य और चुस्त दुरुस्त रखने के लिए नरकियागंज बीडीओ खुद योगा करा रहे हैं. इस योगा में सेंटर पर मौजूद सभी मजदूरों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. इस दौरान योगा कर रहे प्रवासी मजूदर काफी खुश नजर आये.
योगा के प्रति कर रहें है जागरूक
नरकटियागंज बीडीओ राघवेंद्र त्रिपाठी के अनोखे पहल की पूरे जिला में तारीफ हो रही है. सेंटर पर मौजूद सभी प्रवासियों को योगा का प्रशिक्षण खुद बीडीओ क्वारेंटाइन सेंटर में पहुंच कर दे रहे हैं और अन्य लोगों को योगा के प्रति जागरूक भी कर रहें है.