ETV Bharat / state

Bettiah News : झारखंड की लड़की को बिहार के युवक से हुआ प्यार, मुंबई में रचाई शादी.. तुर्की में है प्रेमी - etv bharat news

झारखंड की एक लड़की को बिहार के रहने वाले युवक से रॉन्ग नंबर पर प्यार हो गया. प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने शादी कर ली, लेकिन कुछ साल बाद प्रेमी तुर्की चला गया और अब उसने दूसरी शादी भी कर ली. पढ़ें पूरी खबर..

राॅन्ग नंबर पर प्यार
राॅन्ग नंबर पर प्यार
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 2:46 PM IST

बेतियाः बिहार के नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र के तकिया गांव के एक युवक को मुंबई में रहने वाली एक युवती से राॅन्ग नंबर पर प्यार हो गया. प्यार इतना परवान चढ़ा की वो मुंबई पहुंच गया और वहां लड़की से शादी कर ली. युवती के साथ चार साल रहने के बाद युवक विदेश चला गया. अब युवती अपने चार साल की बच्ची के साथ शिकारपुर थाना में पहुंच कर न्याय की गुहार लगा रही है.

ये भी पढ़ेंः Bihar News: ज्यादा दिन नहीं टिक पाई इंस्ट्राग्राम वाली शादी, विवाहिता ने उठाया खौफनाक कदम..

राॅन्ग नंबर से हुआ था संपर्क: युवती ने थाने में दिए अपने आवेदन में बताया है कि वह झारखंड की रहने वाली है लेकिन मुंबई में रहती है. उसका पति शिकारपुर थाना क्षेत्र के तकिया गांव का रहने वाला साहिल हुसैन है. 2014 में साहिल मोतिहारी में रहकर पढ़ाई करता था. दोनों के बीच राॅन्ग नंबर से संपर्क हुआ था और बातचीत के बाद दोनों में प्यार हो गया.

फोन पर बात करते-करते हुआ प्यारः युवती ने बताया कि 2014 में जब साहिल बात हुई थी, उस समय युवती के पति की मौत हुई थी और वह गम में थी. हालांकि साहिल ने फोन पर बात करते हुए हमदर्दी जताई. जिस पर दोनों लगातार फोन पर बात करते रहे और दोनों में प्रेम हो गया और बाद में दोनों ने शादी कर ली.

"2018 में साहिल मुंबई गया और हम दोनों वहां शादी करके रहने लगे. साहिल से एक बच्ची भी हुई. 2022 तक हम दोनों साथ में मुंबई में रहे. उसके बाद साहिल तुर्की चला गया. विदेश जाने से पहले वह मुझे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था. अब पता चला कि उसने दूसरी शादी कर ली है. अपने पति को फोन किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया"- पीड़ित युवती

ससुराल वाले ने दी मारने की धमकीः युवती ने बताया कि जब उसने अपने ससुर खलील खां और देवर फैयाज खां को फोन किया तो दोनों ने इसको जान से मारने की धमकी देते हुए मुंबई में ही रहने को कहा. इसके बाद युवती मुंबई से अपनी चार साल की बच्ची के साथ शिकारपुर थाना पहुंची और न्याय की गुहार लगाई. वहीं, शिकारपुर थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि महिला का आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है

"एक युवती ने अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उसकी एक बच्ची भी है. जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. युवक के परिजनों से भी संपर्क किया जा रहा है ताकि सच्चाई सामने आ सके"- रामाश्रय यादव, शिकारपुर थानाध्यक्ष

बेतियाः बिहार के नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र के तकिया गांव के एक युवक को मुंबई में रहने वाली एक युवती से राॅन्ग नंबर पर प्यार हो गया. प्यार इतना परवान चढ़ा की वो मुंबई पहुंच गया और वहां लड़की से शादी कर ली. युवती के साथ चार साल रहने के बाद युवक विदेश चला गया. अब युवती अपने चार साल की बच्ची के साथ शिकारपुर थाना में पहुंच कर न्याय की गुहार लगा रही है.

ये भी पढ़ेंः Bihar News: ज्यादा दिन नहीं टिक पाई इंस्ट्राग्राम वाली शादी, विवाहिता ने उठाया खौफनाक कदम..

राॅन्ग नंबर से हुआ था संपर्क: युवती ने थाने में दिए अपने आवेदन में बताया है कि वह झारखंड की रहने वाली है लेकिन मुंबई में रहती है. उसका पति शिकारपुर थाना क्षेत्र के तकिया गांव का रहने वाला साहिल हुसैन है. 2014 में साहिल मोतिहारी में रहकर पढ़ाई करता था. दोनों के बीच राॅन्ग नंबर से संपर्क हुआ था और बातचीत के बाद दोनों में प्यार हो गया.

फोन पर बात करते-करते हुआ प्यारः युवती ने बताया कि 2014 में जब साहिल बात हुई थी, उस समय युवती के पति की मौत हुई थी और वह गम में थी. हालांकि साहिल ने फोन पर बात करते हुए हमदर्दी जताई. जिस पर दोनों लगातार फोन पर बात करते रहे और दोनों में प्रेम हो गया और बाद में दोनों ने शादी कर ली.

"2018 में साहिल मुंबई गया और हम दोनों वहां शादी करके रहने लगे. साहिल से एक बच्ची भी हुई. 2022 तक हम दोनों साथ में मुंबई में रहे. उसके बाद साहिल तुर्की चला गया. विदेश जाने से पहले वह मुझे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था. अब पता चला कि उसने दूसरी शादी कर ली है. अपने पति को फोन किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया"- पीड़ित युवती

ससुराल वाले ने दी मारने की धमकीः युवती ने बताया कि जब उसने अपने ससुर खलील खां और देवर फैयाज खां को फोन किया तो दोनों ने इसको जान से मारने की धमकी देते हुए मुंबई में ही रहने को कहा. इसके बाद युवती मुंबई से अपनी चार साल की बच्ची के साथ शिकारपुर थाना पहुंची और न्याय की गुहार लगाई. वहीं, शिकारपुर थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि महिला का आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है

"एक युवती ने अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उसकी एक बच्ची भी है. जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. युवक के परिजनों से भी संपर्क किया जा रहा है ताकि सच्चाई सामने आ सके"- रामाश्रय यादव, शिकारपुर थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.