बेतिया: बैरिया थाना के बलुआ रमपुरवा निवासी मनोज पंडित 28 वर्षीय को टेम्पो सवार अपराधियों ने नशा खिलाकर लूट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने मनोज को पतरखा रोड स्थित बरवाबारी सड़क किनारे फेंक दिया. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
यह भी पढ़ें: तेज हवा और बारिश से फसलें बर्बाद, किसानों ने की मुआवजे की मांग
बंगलौर से कमा कर लौटा था बेतिया
वहीं, घटना के संबंध में मनोज की मां शांति देवी ने बताया कि मनोज बंगलौर से कमाकर शुक्रवार की रात बेतिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था. सुबह तीन बजे मनोज ने घर पर फोन किया तो उससे बात हुई. मनोज ने कहा कि एक टेम्पो रिजर्व कर वह घर आ रहा है. सुबह नौ बजे के करीब एक व्यक्ति ने फोन कर जानकारी दी कि मनोज को बदमाशों ने नशा खिलाकर लूट लिया है. वह बेहोशी की हालत में बरवाबारी के समीप पड़ा है.
वहीं, बेहोश पड़े मनोज को आस पड़ोस के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा हैं. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. श्रीकांत दुबे ने बताया कि मनोज को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर लिया गया है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.