बगहाः पूरे देश मे लॉक डाउन है. जहां कुछ जगहों पर इस लॉक डाउन के दरम्यान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है, वहीं यहां के गांव में मजदूरों इसका पूरा ख्याल रख रहे हैं. गेहूं फसल की कटाई के दौरान गांवों में मजदूर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मिसाल पेश कर रहे हैं.
गेहूं कटाई के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग
कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति को देखते हुए देश मे लॉक डाउन आगामी 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. हालांकि इस दौरान किसानों को अपना काम करने की छूट दी गई है. ताकि वे अपनी फसलों की कटाई कर सकें. ऐसे में अधिकांश जगहों पर गेहूं की फसलें कटने लगी हैं. इस दरम्यान मजदूर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करते दिख रहे हैं.
मजदूरों से सबक ले सकते हैं कानून तोड़ने वाले लोग
जहां कई जगहों पर लोगों की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग कानून की धज्जियां उड़ाते देखा जा रहा है. वहीं गांव के अनपढ़ और नासमझ समझे जाने वाले मजदूर खेतों में फसल काटने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर लॉक डाउन कानून को गंभीरता से नहीं लेने वाले लोगों के लिए सबक का पाठ पढ़ा रहे है. ईटीवी भारत ने गांवों के खेतों के ग्राउंड जीरो से जायजा लिया. जिसमें अधिकांश खेतों में लोग फसल काटने के दरम्यान बेहतर तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते मजदूर देखे गए.
पीएम के सन्देश का पालन कर रहे मजदूर
फसल काट रहे मजदूरों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सन्देश दिया है कि दूर-दूर रहकर कोई भी काम करना है. ताकि कोरोना संक्रमण एक से दूसरे में नहीं फैले. मजदूरों का यह भी कहना है कि वे उनके सन्देश का पालन कर रहे हैं. ताकि कोरोना को हराकर इस महामारी पर विजय पाया जा सके.