ETV Bharat / state

बगहा: निर्माणाधीन जलमीनार में नहीं रखा जा रहा सुरक्षा मानकों का ध्यान, बगैर सेफ्टी किट के मजदूर कर रहे हैं कार्य - jalminar construction in bagha

बगहा में निर्माणाधीन जलमीनार में अभियंताओं और संवेदकों द्वारा भारी लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है. यहां कार्य कर रहे मजदूरों से बगैर सेफ्टी किट के कार्य कराया जा रहा है जो किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकता है.

water tank construction in bagha
water tank construction in bagha
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 4:31 PM IST

पश्चिम चंपारण(बगहा): निर्माणाधीन जलमीनार में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. यहां अभियंताओं और संवेदकों द्वारा भारी लापरवाही बरती जा रही है. जबकि निर्माण एजेंसी और मौके पर मौजूद अभियंताओं का ध्यान सुरक्षा मानकों के तरफ दिलाये जाने के बावजूद प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है.

निर्माणाधीन जलमीनार में बरती जा रही भारी लापरवाही
बगहा में 61 करोड़ की लागत से 5 जलमीनार बनाया जाना प्रस्तावित है. जिसके अंतर्गत बगहा अनुमंडल और प्रखण्ड के समीप एक जलमीनार का निर्माण तीव्र गति से चल रहा है. लेकिन यहां निर्माण एजेंसी और अभियंताओं द्वारा भारी लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है. कारण है यहां हो रहे निर्माण में सुरक्षा मानकों का बिल्कुल ही ख्याल नही रखा जा रहा है.

बगैर सेफ्टी किट के मजदूर कर रहे कार्य

बगैर सेफ्टी किट के मजदूर कर रहे कार्य
सरकार के महत्वाकांक्षी नल जल योजना के तहत बन रहे इस जलमीनार की ऊंचाई तकरीबन 70 फिट है. बावजूद इसके यहां संवेदक और अभियंता सुरक्षा मानकों को ताक पर रख कर मजदूरों से अपने सामने ही बगैर सेफ्टी किट के कार्य करा रहे हैं. ईटीवी भारत संवाददाता की नजर जब जलमीनार के ऊपर कार्य कर रहे मजदूरों पर गई तो देखने मे आया कि मजदूर बिना हेलमेट , ग्लव्स और सेफ्टी बेल्ट के ही कार्य कर रहे थे. जब इस बाबत संवाददाता ने अभियंता का ध्यान आकृष्ट कराया तो वे जवाब देने से बचते नजर आए और बगले झांकने लगे.

water tank construction in bagha
निर्माणाधीन जलमीनार में बरती जा रही भारी लापरवाही

हादसे का इंतजार या होगी कार्रवाई ?
हालांकि इस मामले पर स्थानीय जदयू नेता का कहना है कि ऐसे निर्माण एजेंसियों पर कार्रवाई होनी चाहिए, जो सुरक्षा मानकों का ध्यान नही रखतेऔर किसी तरह की अनहोनी को न्योता देते हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस लापरवाही पर कितना गंभीर होता है.

पश्चिम चंपारण(बगहा): निर्माणाधीन जलमीनार में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. यहां अभियंताओं और संवेदकों द्वारा भारी लापरवाही बरती जा रही है. जबकि निर्माण एजेंसी और मौके पर मौजूद अभियंताओं का ध्यान सुरक्षा मानकों के तरफ दिलाये जाने के बावजूद प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है.

निर्माणाधीन जलमीनार में बरती जा रही भारी लापरवाही
बगहा में 61 करोड़ की लागत से 5 जलमीनार बनाया जाना प्रस्तावित है. जिसके अंतर्गत बगहा अनुमंडल और प्रखण्ड के समीप एक जलमीनार का निर्माण तीव्र गति से चल रहा है. लेकिन यहां निर्माण एजेंसी और अभियंताओं द्वारा भारी लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है. कारण है यहां हो रहे निर्माण में सुरक्षा मानकों का बिल्कुल ही ख्याल नही रखा जा रहा है.

बगैर सेफ्टी किट के मजदूर कर रहे कार्य

बगैर सेफ्टी किट के मजदूर कर रहे कार्य
सरकार के महत्वाकांक्षी नल जल योजना के तहत बन रहे इस जलमीनार की ऊंचाई तकरीबन 70 फिट है. बावजूद इसके यहां संवेदक और अभियंता सुरक्षा मानकों को ताक पर रख कर मजदूरों से अपने सामने ही बगैर सेफ्टी किट के कार्य करा रहे हैं. ईटीवी भारत संवाददाता की नजर जब जलमीनार के ऊपर कार्य कर रहे मजदूरों पर गई तो देखने मे आया कि मजदूर बिना हेलमेट , ग्लव्स और सेफ्टी बेल्ट के ही कार्य कर रहे थे. जब इस बाबत संवाददाता ने अभियंता का ध्यान आकृष्ट कराया तो वे जवाब देने से बचते नजर आए और बगले झांकने लगे.

water tank construction in bagha
निर्माणाधीन जलमीनार में बरती जा रही भारी लापरवाही

हादसे का इंतजार या होगी कार्रवाई ?
हालांकि इस मामले पर स्थानीय जदयू नेता का कहना है कि ऐसे निर्माण एजेंसियों पर कार्रवाई होनी चाहिए, जो सुरक्षा मानकों का ध्यान नही रखतेऔर किसी तरह की अनहोनी को न्योता देते हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस लापरवाही पर कितना गंभीर होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.