पश्चिमी चंपारण (वाल्मीकिनगर): लोक आस्था व सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा ( Chhath Puja 2021 ) पूरे प्रखंड में धूमधाम से मनाया गया. आज उदीयमान सूर्य को अर्घ्य ( Arghya of Rising Sun ) देने के साथ यह महापर्व संपन्न हो गया. वाल्मीकिनगर के हर गांव में छठ को लेकर विशेष तैयारी की गई थी. कतकी गांव की महिलाएं इस वर्ष अपने गांव के छठ घाट पर पहली बार अर्घ्य दी. जिससे यहां की व्रती उत्साहित और खुश नजर आयी.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री आवास पर सीएम नीतीश कुमार ने दिया उगते सूर्य को अर्घ्य
बता दें कि कतकी गांव के छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को छठ पर्व पर अर्घ्य देने के लिए 2 किमी दूर बहरिस्थान गांव के छठ घाट पर जाना पड़ता था. इस वर्ष गांव की महिलाओं ने चंदा एकत्र कर खुद छठ घाट का निर्माण कराया. इस कार्य में उन लोगों ने किसी भी जनप्रतिनिधि या अधिकारी से सहायता नहीं ली. गांव में पहली बार छठ घाट निर्माण होने की खुशी गांव की महिलाओं और पुरुषों में देखने को मिली. इस दौरान पुरुषों ने महिलाओं के उत्साह को देखते हुए चंदा एकत्रित कर पूरे घाट को टेंट और गुब्बारों से सजाया.
इसके साथ वाल्मीकिनगर में लवकुश घाट सहित जगिरहा, श्रीपतनगर, मंझरिया खास, सिसकारी, बहरिस्थान, परसौनी, भीलोरवा टोला, मुराडीह, लक्षनही आदि स्थानों पर छठ व्रतियों ने डूबते व उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन किये जाने की व्यवस्था की गयी थी.
वहीं, विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने वाल्मीकिनगर घाट और निवर्तमान प्रमुख यशवंत नारायण यादव परसौनी घाट पर पूरे परिवार के साथ अर्घ्य दिया. इसके साथ ही मंझरिया घाट पर निवर्तमान जिला पार्षद मनोज कुशवाहा, पूर्व प्रमुख कमलावती देवी ने पूरे परिवार के साथ अर्घ्य दिया.
ये भी पढ़ें- उगते सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न हुई छठ पूजा, घाट से घरों की ओर लौटे श्रद्धालु