बेतिया: बिहार पश्चिम चंपारण के बेतिया में घूस लेते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. दरअसल नरकटियागंज से (Bribery Case in Bettiah)आंगनबाड़ी केंद्र के पोषाहार एवं सेविका के मानदेय की निकासी के लिए रिश्वत लेते रंगे हाथ महिला पर्यवेक्षिका के पति को निगरानी की टीम (Woman Supervisors Husband Arrested In Bettiah) ने गिरफ्तार किया. रिश्वत की रकम 13 हजार 500 रुपये लेते हुए पकड़ा गया है और आरोपित को लेकर निगरानी की टीम चली गई है. गौनाहा प्रखंड की महिला पर्यवेक्षिका रेणु देवी के पति राजेश गुप्ता की गिरफ्तारी उसके नरकटियागंज के शिवगंज मोहल्ले में स्थित आवास से हुई.
ये भी पढ़ें- सुपौल में घूसखोर महिला BDO : '25 हजार से कम नहीं लूंगी' .. 20 पर सेट हुआ मामला
घूस लेते महिला पर्यवेक्षिका का पति गिरफ्तार : रेणु देवी गौनाहा प्रखंड में धमौरा और दोमाठ पंचायत के प्रभार में हैं. वे गौनाहा प्रखंड के भतुजला आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 159 की सेविका सुनीता कुमारी से मानदेय और पोषाहार निर्गत करने के लिए रिश्वत की मांग कर रही थी. और उसके लिए महिला पर्यवेक्षिका रेणु देवी का पति सेविका पर घूस देने का दबाव बना रहा था. निगरानी विभाग में इसकी शिकायत सेविका सुनीता कुमारी के पति हरीराज उरांव ने की थी. महिला पर्यवेक्षिका रेणु देवी ने बताया कि मेरे पति पूजा कर रहे थे. सेविका सुनीता कुमारी का पति हरीराज आया और बुलाकर ले गया. उसके बाद निगरानी विभाग की टीम पकड़कर ले गई.
'मेरे पति पूजा कर रहे थे. सेविका सुनीता कुमारी का पति हरीराज आया और बुलाकर ले गया. उसके बाद निगरानी टीम पकड़कर उसे ले गई.' - रेणु देवी, महिला पर्यवेक्षिका