बेतिया: कई सालों पहले शादी के दौरान एक लड़की के परिवार द्वारा पैसे, संपत्ति, आभूषण और अन्य कीमती चीजें दूल्हे के परिवार को दी जाती थी, जिसे दहेज प्रथा (Woman Murdered For Dowry) कहा जाता था. लेकिन बदलते समय के साथ लोगों के अंदर लालच पैदा हुई और इस प्रथा ने एक बुराई का रूप धारण कर लिया. ताजा मामला बेतिया का है. जहां दहेज की मांग में फर्नीचर नहीं देने पर ससुरालवालों ने महिला की गला घोंटकर हत्या (Woman Murdered In Bettiah) कर दी है.
इसे भी पढ़ें: पेट में पल रहा था 3 महीने का बच्चा, ससुरालवालों ने दहेज के लिए नवविवाहिता की कर दी हत्या
घटना पश्चिम चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी ढाला गांव की बतायी जा रही है. जहां दहेज के लिए विवाहिता जयनम खातून की हत्या कर दी गई. जयनम खातून की शादी चार साल पहले फिरोज के साथ हुई थी. मृतक महिला के मायके वालों ने बताया कि दहेज में फर्नीचर की मांग की जा रही थी. फर्नीचर नहीं देने पर महिला के साथ हमेशा अत्याचार और दुर्व्यवहार किया जा रहा था. विगत सप्ताह महिला ने अपनी मां से बताया कि जल्द फर्नीचर दे दो नहीं, तो सास-ससुर और जेठ-जेठानी ताने मार रहे हैं. ये लोग मेरी जान ले लेंगे.
ये भी पढ़ें: गोद में बच्चा लेकर न्याय के लिए ठोकरें खा रही बहू.. 'तीन लाख रुपए लेकर आने पर ही ससुराल में इंट्री की दे रहे धमकी'
परिजनों का कहना है कि महिला के सास-ससुर और जेठ-जेठानी द्वारा दहेज में कुर्सी-टेबल और पलंग की मांग की जा रही थी. कई बार समझाने के बाद भी वे लोग नहीं माने. जिसके बाद जयनम खातून की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद ससुराल वाले मौके से फरार हो गए हैं. इस मामले को लेकर शिकारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. पुलिस पदाधिकारी को घटनास्थल पर भेजा गया है. मामले की गहनता से जांच-पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP