पश्चिमी चंपारण: बिहार के बेतिया में महिला का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद (Woman Dead Body Found In Betiaah) हुआ है. बताया जाता है कि कालीबाग ओपी क्षेत्र (Kalibagh OP Area) में ससुराल वालों ने एक महिला को दहेज के लिए काफी प्रताड़ित किया और असमर्थता जताने पर उसकी हत्या कर फांसी के फंदे पर लटका दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे कालीबाग ओपी पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- शब-ए-बारात पर विदाई के लिए पहुंचे पिता को मिली बेटी की लाश, ससुरालवालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप
महिला की संदिग्ध हालत में मौत: यह मामला जिले के रजिस्टार कॉलोनी का है, जहां घर में महिला की लाश फांसी के फंदे पर झूलता हुआ बरामद हुआ है. बताया जाता है कि महिला को शादी के कुछ ही दिनों के बाद अपने घर से दहेज के पैसे लेकर आने को कहा गया. जिसके बाद महिला ने अपने मायके वालों से पैसे मांगने में असमर्थता जताई जिसके बाद महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी गई और आत्महत्या का रूप देने के लिए फांसी के फंदे पर झूला दिया. जिसके बाद सारे लोग घर छोड़कर फरार हो गये.
छह माह की बच्ची के मां की मौत: मृत महिला की पहचान रजिस्टार कॉलोनी निवासी रोशन राज उर्फ गुड्डू की पत्नी ज्योति कुमारी (22) के रूप में हुई है. जिसके बाद घटनास्थल पर मायके छोटकीपट्टी बड़गांव से आये चाचा पिंटू साह ने बताया कि उसकी भतीजी की शादी करीब डेढ़ वर्ष पहले रौशन राज से हुई अभी उसकी एक छह माह की बच्ची है. उन्होंने बताया कि शादी के बाद पता चला कि ज्योति का पति नशा करता हैं. जिस कारण वे पिछले दो-तीन माह से गोरखपुर नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती हैं. बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए ज्योति को प्रताड़ित करते थे.
चाचा का आरोप 'बहनोई और ससुराल वालों ने की हत्या': मृतक महिला के चाचा पिंटू साह ने बताया कि "ज्योति के पति के बहनोई नरकटियागंज के प्रदीप सोनी बराबर उसके घर आता रहता था. वह भी ससुराल वालों से मिलकर प्रताड़ना के साथ बच्ची पर बुरी नजर रखता था. बुधवार की शाम प्रदीप सोनी ने घर आकर सूचना दिया कि ज्योति की तबीयत काफी खराब है. जिसके बाद मायके वाले रात करीब 11 बजे उसके ससुराल गए. जहां ज्योति का शव बरामद हुआ". बताया कि उसके गर्दन पर गला घोंट हत्या करने का निशान दिखा. मृतक महिला के चाचा ने प्रदीप सोनी, सास गायत्री देवी पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है.
आवेदन पर शिकायत दर्ज: कालीबाग ओपी प्रभारी रणधीर कुमार भट्ट ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. परिजनों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू (FIR Lodged Against In Laws) कर दी गई है. मामले की जांच पड़ताल चल रही है.
'ज्योति के पति के बहनोई नरकटियागंज के प्रदीप सोनी बराबर उसके घर आता रहता था. वह भी ससुराल वालों से मिलकर प्रताड़ना के साथ बच्ची पर बुरी नजर रखता था. बुधवार की शाम प्रदीप सोनी ने घर आकर सूचना दिया कि ज्योति की तबीयत काफी खराब है. जिसके बाद मायके वाले रात करीब 11 बजे उसके ससुराल गए. जहां ज्योति का शव बरामद हुआ'- पिंटू साह, चाचा
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: दहेज के लिए पहले विवाहिता की हत्या, फिर शव को जला दिया