ETV Bharat / state

बेतिया: विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप - women death in bettiah

बेतिया में एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है. जिसके बाद परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

bettiah
विवाहिता की मौत
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 10:42 PM IST

बेतिया: गौनाहा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में संतोष साह की पत्नी मधु देवी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है. मधु के मायके वालों ने दूरभाष पर हत्या की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बेतिया भेज दिया है.

चिकित्सक से करायी जांच
घटना के बारे में मृतक के परिजन ने बताया कि घर के सभी लोग रात में खाना खाने के बाद सो गए. जब सुबह में महिला को परिजन जगाने गए तो, उसके शरीर में कोई हरकत नहीं देख कर सभी डर गए. परिवार वालों ने स्थानीय चिकित्सक को बुलाकर उसकी जांच करायी. लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
इसके बाद विवाहिता के परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे. इसी क्रम में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार पकड़ी विसौली गांव निवासी स्वर्गीय चंद्रदेव साह की बेटी मधु कुमारी की शादी 14 जून 2020 को हरदी टेढ़ा दूर्गा मंदिर में हुई थी. वहीं लड़की के मायके वालों का कहना है कि ससुराल वालों ने लड़की की हत्या कर दी है.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा. मृत महिला के मायके वालों ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी की कार्रवाई की जाएगी.

बेतिया: गौनाहा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव में संतोष साह की पत्नी मधु देवी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है. मधु के मायके वालों ने दूरभाष पर हत्या की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बेतिया भेज दिया है.

चिकित्सक से करायी जांच
घटना के बारे में मृतक के परिजन ने बताया कि घर के सभी लोग रात में खाना खाने के बाद सो गए. जब सुबह में महिला को परिजन जगाने गए तो, उसके शरीर में कोई हरकत नहीं देख कर सभी डर गए. परिवार वालों ने स्थानीय चिकित्सक को बुलाकर उसकी जांच करायी. लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
इसके बाद विवाहिता के परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे. इसी क्रम में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार पकड़ी विसौली गांव निवासी स्वर्गीय चंद्रदेव साह की बेटी मधु कुमारी की शादी 14 जून 2020 को हरदी टेढ़ा दूर्गा मंदिर में हुई थी. वहीं लड़की के मायके वालों का कहना है कि ससुराल वालों ने लड़की की हत्या कर दी है.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा. मृत महिला के मायके वालों ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.