ETV Bharat / state

Bettiah News: अवैध क्लीनिक में महिला की मौत, परिजनों ने काटा बवाल - etv news

बेतिया में इलाज के दौरान एक महिला की मौत (Woman Died During Treatment In Bettiah) हो गई. नरकटियागंज शहर के कृषि बाजार रोड स्थित एक निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गयी. मृत महिला की पहचान तुमकड़िया गांव निवासी शोभा देवी के रूप में हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

इलाज के दौरान महिला की मौत
इलाज के दौरान महिला की मौत
author img

By

Published : Jan 27, 2023, 10:40 PM IST

Updated : Jan 27, 2023, 10:51 PM IST

महिला की मौत

बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण में महिला की मौत (Woman Died In Bettiah) के बाद गुस्साए परिजनों ने क्लीनिक में जमकर हंगामा किया. इस दौरान एक कंपाउंडर को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी गयी. जिस क्लीनिक में मौत हुई है. उसके बोर्ड पर डॉ अशोक कुमार(एम डी) शल्य चिकित्सा लिखा हुआ है. जो फर्जी डिग्री बताया जा रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा शांत कराते हुए कंपाउंडर को गिरफ्तार कर अपने साथ थाने ले गयी है. इसके पूर्व में भी नगर के दो अवैध नर्सिंग होम में तीन लोगों की जान इन झोला छाप चिकित्सकों ने ली है.

ये भी पढ़ें- सिविल सर्जन के निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने काटा बवाल

झोला छाप डाक्टर ने ली जान : मिली जानकारी के अनुसार नरकटियागंज शहर के कृषि बाजार रोड स्थित एक निजी क्लीनिक में शुक्रवार यानी 27 जनवरी को इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गयी. मृत महिला की पहचान तुमकड़िया गांव निवासी शोभा देवी (उम्र 35 वर्ष) के रूप में हुई है. महिला की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने क्लीनिक में जमकर हंगामा किया. गिरफ्तार कंपाउंडर चिउटाहा थाना के बरियरवा गांव निवासी दीपक कुमार है. घटना के बारे में बताया जाता है कि शुक्रवार यानी 27 जनवरी की सुबह महिला को पेट में गैस की शिकायत पर परिजन उसे लेकर चिकित्सक अशोक कुमार के पास पहुंचे.

इलाज के दौरान महिला की मौत : उसने इलाज भी शरू कर दी. ट्रीटेमेंट के दौरान महिला की तकलीफ और भी बढ़ गयी. स्तिथि खराब देख फर्जी डॉक्टर ने अनुमंडल अस्पताल ले जाने को कहा और खुद क्लिनिक से फरार हो गया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. इतना सुनते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई और परिजनो ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा होता देख चिकित्सक अपने दो कंपाउंडरों के साथ भाग निकला. लेकिन एक कंपाउंडर को परिजनों समेत अन्य ने पकड़ कर धुनाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया.

एक कंपाउंडर गिरफ्तार : थानाध्यक्ष रामश्रय यादव ने कहा कि- 'घटना की जांच पड़ताल की जा रही है. एक कंपाउंडर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. परिजनों को आवेदन देने को कहा गया है. आवेदन मिलने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.' गौरतलब है कि विगत दिनों भी नरकटियागंज के दो अवैध अस्पतालों में झोला छाप चिकित्सक की लापरवाही से तीन लोगों की मौत हुई थी. इन मौत के बाद भी स्वास्थ्य महकमा कान में तेल डाल कुंभकर्णी निंद्रा में सोया है.

'आरोपी चिकित्सक फरार है. क्लिनिक के सभी सामान को जब्त कर स्वास्थ्य विभाग जांच-पड़ताल कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.' - लालबाबू, डॉक्टर, अनुमंडल अस्पताल

'शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है.' - रामाश्रय यादव, थाना प्रभारी

महिला की मौत

बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण में महिला की मौत (Woman Died In Bettiah) के बाद गुस्साए परिजनों ने क्लीनिक में जमकर हंगामा किया. इस दौरान एक कंपाउंडर को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी गयी. जिस क्लीनिक में मौत हुई है. उसके बोर्ड पर डॉ अशोक कुमार(एम डी) शल्य चिकित्सा लिखा हुआ है. जो फर्जी डिग्री बताया जा रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा शांत कराते हुए कंपाउंडर को गिरफ्तार कर अपने साथ थाने ले गयी है. इसके पूर्व में भी नगर के दो अवैध नर्सिंग होम में तीन लोगों की जान इन झोला छाप चिकित्सकों ने ली है.

ये भी पढ़ें- सिविल सर्जन के निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने काटा बवाल

झोला छाप डाक्टर ने ली जान : मिली जानकारी के अनुसार नरकटियागंज शहर के कृषि बाजार रोड स्थित एक निजी क्लीनिक में शुक्रवार यानी 27 जनवरी को इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गयी. मृत महिला की पहचान तुमकड़िया गांव निवासी शोभा देवी (उम्र 35 वर्ष) के रूप में हुई है. महिला की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने क्लीनिक में जमकर हंगामा किया. गिरफ्तार कंपाउंडर चिउटाहा थाना के बरियरवा गांव निवासी दीपक कुमार है. घटना के बारे में बताया जाता है कि शुक्रवार यानी 27 जनवरी की सुबह महिला को पेट में गैस की शिकायत पर परिजन उसे लेकर चिकित्सक अशोक कुमार के पास पहुंचे.

इलाज के दौरान महिला की मौत : उसने इलाज भी शरू कर दी. ट्रीटेमेंट के दौरान महिला की तकलीफ और भी बढ़ गयी. स्तिथि खराब देख फर्जी डॉक्टर ने अनुमंडल अस्पताल ले जाने को कहा और खुद क्लिनिक से फरार हो गया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. इतना सुनते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई और परिजनो ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा होता देख चिकित्सक अपने दो कंपाउंडरों के साथ भाग निकला. लेकिन एक कंपाउंडर को परिजनों समेत अन्य ने पकड़ कर धुनाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया.

एक कंपाउंडर गिरफ्तार : थानाध्यक्ष रामश्रय यादव ने कहा कि- 'घटना की जांच पड़ताल की जा रही है. एक कंपाउंडर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. परिजनों को आवेदन देने को कहा गया है. आवेदन मिलने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.' गौरतलब है कि विगत दिनों भी नरकटियागंज के दो अवैध अस्पतालों में झोला छाप चिकित्सक की लापरवाही से तीन लोगों की मौत हुई थी. इन मौत के बाद भी स्वास्थ्य महकमा कान में तेल डाल कुंभकर्णी निंद्रा में सोया है.

'आरोपी चिकित्सक फरार है. क्लिनिक के सभी सामान को जब्त कर स्वास्थ्य विभाग जांच-पड़ताल कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.' - लालबाबू, डॉक्टर, अनुमंडल अस्पताल

'शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है.' - रामाश्रय यादव, थाना प्रभारी

Last Updated : Jan 27, 2023, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.