ETV Bharat / state

इंडो नेपाल सीमा पर गण्डक बराज में नेपाली महिला का शव मिला, 4 दिन पहले स्नान के दौरान हुई थी लापता - ETV Bharat news

गण्डक बराज में एक महिला का शव मिला है. बताया जा रहा है कि चार दिन पहले नेपाल स्थित देवघाट गांव के समीप काली गण्डकी नदी में महिला डूब गई थी है. पढ़ें पूरी खबर..

नेपाली महिला का शव मिला
नेपाली महिला का शव मिला
author img

By

Published : Aug 25, 2022, 8:06 PM IST

बगहाः इंडो नेपाल सीमा पर गण्डक नदी में महिला की लाश मिली (Woman Body Found in Gandak Barrage) है. गुरुवार दोपहर में राहगीरों ने गण्डक बराज के फाटक संख्या 22 (Gandak Barrage In Nepal) पर एक शव को तैरते हुए देखा, जिसके बाद नेपाल पुलिस को सूचना दी गई. नेपाल पुलिस की ओर से जवानों ने शव को बाहर निकाला. पुलिस निरीक्षक राम नारायण गुप्ता ने बताया कि नेपाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए नवलपरासी जिला अस्पताल भेज दिया गया है.

पढ़ें-समस्तीपुर: गंडक नदी के पास मिला महिला का शव, परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप

"चार दिन पहले काली गंडक नदी में स्नान के दौरान वार्ड नम्बर 5 की 72 वर्षीय लक्ष्मी ढकाल का पैर फिसल गया था. पैर फिसलने के बाद महिला डूब गई थी. महिला की तलाश जारी थी. महिला के परिजनों को शव मिलने की जानकारी दे दी गई है."-राम नारायण गुप्ता, पुलिस निरीक्षक, नेपाल दुमकिवास

लाश की हुई पहचानः गण्डक नदी में महिला की लाश की पहचान कर ली गई है. लापता महिला की पहचान काली गण्डक नदी इलाकी की लक्ष्मी ढकाल के रूप में की गई है. परिजनों और नेपाल पुलिस ने बताया कि लापता महिला की खोज चार दिनों से की जा रही थी. इसी क्रम में गंडक बराज बांध के फाटक संख्या 22 पर शव मिला. लापता महिला काली गण्डकी नदी में अपने घर के समीप स्नान कर रही थी. इसी क्रम में डूब गई थी.

गण्डक बराज का 18-18 भारत और नेपाल मेंः बता दें बाढ़ प्रबंधन के लिए नेपाल और भारत सरकार की ओर से संयुक्त रूप से गण्डक बराज का निर्माण कराया गया था. गण्डक बराज में कुल 36 फाटक हैं, जिसमें 18 भारत और 18 नेपाल के हिस्से में पड़ता है. महिला की लाश 22 नम्बर फाटक पर मिला है, जो इलाका नेपाल क्षेत्र में है. इस कारण मामले में नेपाल एपीएफ के जवानों ने शव को बाहर निकलवाया और कानूनी कार्रवाई की.

पढ़ें-बेगूसराय में तीन दिनों से लापता महिला, गंडक नदी से शव हुआ बरामद

बगहाः इंडो नेपाल सीमा पर गण्डक नदी में महिला की लाश मिली (Woman Body Found in Gandak Barrage) है. गुरुवार दोपहर में राहगीरों ने गण्डक बराज के फाटक संख्या 22 (Gandak Barrage In Nepal) पर एक शव को तैरते हुए देखा, जिसके बाद नेपाल पुलिस को सूचना दी गई. नेपाल पुलिस की ओर से जवानों ने शव को बाहर निकाला. पुलिस निरीक्षक राम नारायण गुप्ता ने बताया कि नेपाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए नवलपरासी जिला अस्पताल भेज दिया गया है.

पढ़ें-समस्तीपुर: गंडक नदी के पास मिला महिला का शव, परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप

"चार दिन पहले काली गंडक नदी में स्नान के दौरान वार्ड नम्बर 5 की 72 वर्षीय लक्ष्मी ढकाल का पैर फिसल गया था. पैर फिसलने के बाद महिला डूब गई थी. महिला की तलाश जारी थी. महिला के परिजनों को शव मिलने की जानकारी दे दी गई है."-राम नारायण गुप्ता, पुलिस निरीक्षक, नेपाल दुमकिवास

लाश की हुई पहचानः गण्डक नदी में महिला की लाश की पहचान कर ली गई है. लापता महिला की पहचान काली गण्डक नदी इलाकी की लक्ष्मी ढकाल के रूप में की गई है. परिजनों और नेपाल पुलिस ने बताया कि लापता महिला की खोज चार दिनों से की जा रही थी. इसी क्रम में गंडक बराज बांध के फाटक संख्या 22 पर शव मिला. लापता महिला काली गण्डकी नदी में अपने घर के समीप स्नान कर रही थी. इसी क्रम में डूब गई थी.

गण्डक बराज का 18-18 भारत और नेपाल मेंः बता दें बाढ़ प्रबंधन के लिए नेपाल और भारत सरकार की ओर से संयुक्त रूप से गण्डक बराज का निर्माण कराया गया था. गण्डक बराज में कुल 36 फाटक हैं, जिसमें 18 भारत और 18 नेपाल के हिस्से में पड़ता है. महिला की लाश 22 नम्बर फाटक पर मिला है, जो इलाका नेपाल क्षेत्र में है. इस कारण मामले में नेपाल एपीएफ के जवानों ने शव को बाहर निकलवाया और कानूनी कार्रवाई की.

पढ़ें-बेगूसराय में तीन दिनों से लापता महिला, गंडक नदी से शव हुआ बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.