ETV Bharat / state

बेतिया: नल जल योजना में अवैध निकासी का आरोप, मामले की जांच जारी - वाल्मीकिनगर में नल जल योजना में फर्जी

पूर्व में मधुबनी पंचायत के वार्ड संख्या 2 के वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव बृजेश यादव ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक आवेदन देते हुए वार्ड सदस्य इंदु देवी पर फर्जीवाड़ा और अवैध निकासी का आरोप लगाया था. इसके बाद इस पूरे मामले की जांच की गई.

Nal Jal Yojana
Nal Jal Yojana
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 8:23 PM IST

बेतिया(वाल्मीकिनगर): जिले में सात निश्चय योजना में गोलमाल की स्थिति अब खुलने लगी है. विधानसभा चुनाव के दौरान भी इस योजना में गड़बड़ी की बात प्रमुखता से सामने आई थी. 'नल जल योजना' के खोले गए खाते में फर्जीवाड़ा करते हुए अवैध राशि की निकासी कुछ घरों में कनेक्शन पानी की सप्लाई को लेकर बीडीओ को दिए गए आवेदन के मामले को लेकर प्रखंड स्तरीय दो सदस्यीय टीम ने मामले की जांच की है.

पूर्व में मधुबनी पंचायत के वार्ड संख्या 2 के वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव बृजेश यादव ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक आवेदन देते हुए वार्ड सदस्य इंदु देवी पर फर्जीवाड़ा और अवैध निकासी का आरोप लगाया था.

Nal Jal Yojana
आवेदन देकर की गई शिकात

'3 लाख की अवैध निकासी'
दिए गए आवेदन में उन्होंने बताया था कि मधुबनी प्रखंड स्थित मधुबनी पंचायत के वार्ड नंबर दो के वार्ड सदस्य इंदु देवी और उनके पति छोटे लाल गुप्ता के की ओर से बैंक में खाता खोलने के दौरान नए सचिव बनाने के लिए आवेदन दिया गया. बिना वार्ड क्रियान्वयन समिति को बताएं वार्ड सचिव बनाने के लिए कमलेश कुमार गौड़ का आधार कार्ड, पैन कार्ड लगाया गया, जबकि खोले गए खाते के आवेदन पर अपने पुत्र प्रिंस कुमार पिता छोटे लाल गुप्ता का फोटो और हस्ताक्षर कराकर लगभग 85 हजार की अवैध निकासी कर ली गई. उसने बताया कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा लौरिया के खाता संख्या 672302010010056 से 5 अक्टूबर 2020 को चेक संख्या 02019174 के माध्यम से 55 हजार और 16 सितंबर 2020 को चेक संख्या 02019173 के माध्यम से 3 लाख की अवैध निकासी कर ली गई.

इस मामले को लेकर जब वार्ड नंबर-2 के बनाए गए नए वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव कमलेश कुमार गोंड से पूछा गया तो उसने बताया कि वह लगभग 6 माह से बाहर रहता है. उनका कहना है कि वार्ड सदस्य इंदु देवी ने उसको यह कहा कि तुम अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड दो, तुमको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देना है, आधार कार्ड और पैन कार्ड के साथ-साथ 1 हजार रुपये भी अवैध उससे तरीके से लिया गया था.

Nal Jal Yojana
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाते से निकासी

जल योजना में काफी अनियमितता
वार्ड सचिव बृजेश यादव ने बताया कि इतना ही नहीं नल जल योजना में उनके की ओर से काफी अनियमितता बरती गई है. अब तक वार्ड नंबर-2 में नल जल योजना का कार्य पूरा नहीं हुआ है. वह पूरी तरह से अधूरा पड़ा है. अभी तक 15 से 20 घरों में पानी का कनेक्शन नहीं दिया गया है, ना ही मानक के अनुसार कार्य भी किया गया है. सचिव ने कहा कि इससे पहले भी नल जल योजना की राशि का अवैध तरीके से निकासी की गई थी. वार्ड सचिव ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देते हुए न्याय संगत जांच कराने की मांग की थी और दोषियों पर कार्रवाई करने का आग्रह किया था. वहीं, मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी मधुबनी विनय कुमार सिंह ने इस मामले की जांच कराने का आदेश प्रखंड के कनीय अभियंता रवि कुमार चौहान और सोनू कुमार को दी गई थी. इसके बाद मंगलवार को इस पूरे मामले की जांच की गई.

उच्चस्तरीय जांच के लिए बीडीओ से करेंगे आग्रह
जांच के बाद कनीय अभियंता रवि कुमार चौहान ने बताया कि वार्ड नंबर-2 में 15 से 20 घरों में अभी पानी का कनेक्शन बाकी है और ग्रामीणों से पता चला है कि पानी की सप्लाई आज से शुरू की गई है. वहीं, उन्होंने बताया कि कमलेश गौड़ की मां शांति देवी और परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ के दौरान पता चल रहा है कि वह कई महीनों से बाहर है. सचिव बनाने की जानकारी हम लोगों को नहीं है. उन्होंने बताया कि इस मामले में उच्च स्तरीय जांच के लिए बीडीओ से आग्रह करेंगे.

बेतिया(वाल्मीकिनगर): जिले में सात निश्चय योजना में गोलमाल की स्थिति अब खुलने लगी है. विधानसभा चुनाव के दौरान भी इस योजना में गड़बड़ी की बात प्रमुखता से सामने आई थी. 'नल जल योजना' के खोले गए खाते में फर्जीवाड़ा करते हुए अवैध राशि की निकासी कुछ घरों में कनेक्शन पानी की सप्लाई को लेकर बीडीओ को दिए गए आवेदन के मामले को लेकर प्रखंड स्तरीय दो सदस्यीय टीम ने मामले की जांच की है.

पूर्व में मधुबनी पंचायत के वार्ड संख्या 2 के वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव बृजेश यादव ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक आवेदन देते हुए वार्ड सदस्य इंदु देवी पर फर्जीवाड़ा और अवैध निकासी का आरोप लगाया था.

Nal Jal Yojana
आवेदन देकर की गई शिकात

'3 लाख की अवैध निकासी'
दिए गए आवेदन में उन्होंने बताया था कि मधुबनी प्रखंड स्थित मधुबनी पंचायत के वार्ड नंबर दो के वार्ड सदस्य इंदु देवी और उनके पति छोटे लाल गुप्ता के की ओर से बैंक में खाता खोलने के दौरान नए सचिव बनाने के लिए आवेदन दिया गया. बिना वार्ड क्रियान्वयन समिति को बताएं वार्ड सचिव बनाने के लिए कमलेश कुमार गौड़ का आधार कार्ड, पैन कार्ड लगाया गया, जबकि खोले गए खाते के आवेदन पर अपने पुत्र प्रिंस कुमार पिता छोटे लाल गुप्ता का फोटो और हस्ताक्षर कराकर लगभग 85 हजार की अवैध निकासी कर ली गई. उसने बताया कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा लौरिया के खाता संख्या 672302010010056 से 5 अक्टूबर 2020 को चेक संख्या 02019174 के माध्यम से 55 हजार और 16 सितंबर 2020 को चेक संख्या 02019173 के माध्यम से 3 लाख की अवैध निकासी कर ली गई.

इस मामले को लेकर जब वार्ड नंबर-2 के बनाए गए नए वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव कमलेश कुमार गोंड से पूछा गया तो उसने बताया कि वह लगभग 6 माह से बाहर रहता है. उनका कहना है कि वार्ड सदस्य इंदु देवी ने उसको यह कहा कि तुम अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड दो, तुमको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देना है, आधार कार्ड और पैन कार्ड के साथ-साथ 1 हजार रुपये भी अवैध उससे तरीके से लिया गया था.

Nal Jal Yojana
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाते से निकासी

जल योजना में काफी अनियमितता
वार्ड सचिव बृजेश यादव ने बताया कि इतना ही नहीं नल जल योजना में उनके की ओर से काफी अनियमितता बरती गई है. अब तक वार्ड नंबर-2 में नल जल योजना का कार्य पूरा नहीं हुआ है. वह पूरी तरह से अधूरा पड़ा है. अभी तक 15 से 20 घरों में पानी का कनेक्शन नहीं दिया गया है, ना ही मानक के अनुसार कार्य भी किया गया है. सचिव ने कहा कि इससे पहले भी नल जल योजना की राशि का अवैध तरीके से निकासी की गई थी. वार्ड सचिव ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देते हुए न्याय संगत जांच कराने की मांग की थी और दोषियों पर कार्रवाई करने का आग्रह किया था. वहीं, मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी मधुबनी विनय कुमार सिंह ने इस मामले की जांच कराने का आदेश प्रखंड के कनीय अभियंता रवि कुमार चौहान और सोनू कुमार को दी गई थी. इसके बाद मंगलवार को इस पूरे मामले की जांच की गई.

उच्चस्तरीय जांच के लिए बीडीओ से करेंगे आग्रह
जांच के बाद कनीय अभियंता रवि कुमार चौहान ने बताया कि वार्ड नंबर-2 में 15 से 20 घरों में अभी पानी का कनेक्शन बाकी है और ग्रामीणों से पता चला है कि पानी की सप्लाई आज से शुरू की गई है. वहीं, उन्होंने बताया कि कमलेश गौड़ की मां शांति देवी और परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ के दौरान पता चल रहा है कि वह कई महीनों से बाहर है. सचिव बनाने की जानकारी हम लोगों को नहीं है. उन्होंने बताया कि इस मामले में उच्च स्तरीय जांच के लिए बीडीओ से आग्रह करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.