ETV Bharat / state

ETV Bharat Impact: चिकन पॉक्स का कहर झेल रहे गांव में पहुंची WHO और मेडिकल टीम

author img

By

Published : Feb 6, 2023, 8:02 PM IST

ईटीवी भारत ने बताया था कि बिहार के बेतिया में चिकन पॉक्स के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मेडिकल टीम के गांव में नहीं आने से लोगों में नाराजगी है. इस खबर का असर हुआ है. योगापट्टी प्रखंड के लालगढ़ गांव में डब्ल्यूएचओ और मेडिकल टीम पहुंच गई है.

havoc of chicken pox in bettiah
havoc of chicken pox in bettiah

बेतिया: पश्चिम चंपारण के बेतिया में चिकन पॉक्स के कहर से लोग परेशान हैं. योगापट्टी प्रखंड के लालगढ़ गांव में दर्जनों बच्चे इससे प्रभावित हैं. ईटीवी भारत ने इसको लेकर जब सवाल उठाए तो आनन फानन में मेडिकल की टीम गांव पहुंची और लोगों को उचित ट्रीटमेंट मुहैया कराया गया. खबर का संज्ञान लेते हुए तुरंत डब्ल्यूएचओ मेडिकल टीम योगापट्टी प्रखंड के लालगढ़ गांव में पहुंच डोर टू डोर लोगों से मिल चिकेन पॉक्स से पीड़ित बच्चों व अन्य लोगों को विटामिन ए की खुराक देने के साथ ही दवा और बचाव से संबंधित सुझाव दिये.

पढ़ें- Chicken Pox in Bettiah: बच्चों में चिकन पॉक्स के मामले बढ़े, मेडिकल टीम के नहीं आने से ग्रामीणों में नाराजगी

मेडिकल टीम ने पिटाई दवा: डबल्यूएचओ की टीम ने गांव के दो सौ घरों का में जाकर लोगों से मुलाकात की. जिसमें एक माह से लेकर अभी तक इस बीमारी से ग्रसित हुए चार दर्जन बच्चों व अन्य लोगों को विटामिन ए की खुराक पिलाई गई. मेडिकल टीम जब गांव में पहुंची तो लोगों में थोड़ी नाराजगी थी कि मेडिकल टीम काफी लेट से क्यों पहुंची. जिसके बाद लोगों को समझा-बुझाकर चिकन पॉक्स के मरीजों को चिन्हित कर दवा पिलाई गई.

ईटीवी भारत की खबर का असर: बता दें कि ईटीवी भारत ने योगापट्टी प्रखंड के लालगढ़ गांव में हो रहे चिकन पॉक्स के कहर को लेकर खबर दिखाई थी. चिकेन पॉक्स के कहर से दर्जनों बच्चें प्रभावित हैं. एक एक घर में चार चार बच्चों को चेचक हो गया है. बच्चें हो या महिलाएं या पुरुष सभी लोग चेचक के शिकार हो गए हैं. लगभग एक महीने से गांव में चेचक का प्रकोप है. लेकिन अभी तक मेडिकल टीम गांव में नहीं पहुंची थी जिसके बाद खबर का संज्ञान में लेते हुए सोमवार देर शाम मेडिकल टीम गांव में पहुंची थी. इसके साथ ही चेचक का प्रकोप झेल रहे लोगों को थोड़ी राहत मिली है.

बेतिया: पश्चिम चंपारण के बेतिया में चिकन पॉक्स के कहर से लोग परेशान हैं. योगापट्टी प्रखंड के लालगढ़ गांव में दर्जनों बच्चे इससे प्रभावित हैं. ईटीवी भारत ने इसको लेकर जब सवाल उठाए तो आनन फानन में मेडिकल की टीम गांव पहुंची और लोगों को उचित ट्रीटमेंट मुहैया कराया गया. खबर का संज्ञान लेते हुए तुरंत डब्ल्यूएचओ मेडिकल टीम योगापट्टी प्रखंड के लालगढ़ गांव में पहुंच डोर टू डोर लोगों से मिल चिकेन पॉक्स से पीड़ित बच्चों व अन्य लोगों को विटामिन ए की खुराक देने के साथ ही दवा और बचाव से संबंधित सुझाव दिये.

पढ़ें- Chicken Pox in Bettiah: बच्चों में चिकन पॉक्स के मामले बढ़े, मेडिकल टीम के नहीं आने से ग्रामीणों में नाराजगी

मेडिकल टीम ने पिटाई दवा: डबल्यूएचओ की टीम ने गांव के दो सौ घरों का में जाकर लोगों से मुलाकात की. जिसमें एक माह से लेकर अभी तक इस बीमारी से ग्रसित हुए चार दर्जन बच्चों व अन्य लोगों को विटामिन ए की खुराक पिलाई गई. मेडिकल टीम जब गांव में पहुंची तो लोगों में थोड़ी नाराजगी थी कि मेडिकल टीम काफी लेट से क्यों पहुंची. जिसके बाद लोगों को समझा-बुझाकर चिकन पॉक्स के मरीजों को चिन्हित कर दवा पिलाई गई.

ईटीवी भारत की खबर का असर: बता दें कि ईटीवी भारत ने योगापट्टी प्रखंड के लालगढ़ गांव में हो रहे चिकन पॉक्स के कहर को लेकर खबर दिखाई थी. चिकेन पॉक्स के कहर से दर्जनों बच्चें प्रभावित हैं. एक एक घर में चार चार बच्चों को चेचक हो गया है. बच्चें हो या महिलाएं या पुरुष सभी लोग चेचक के शिकार हो गए हैं. लगभग एक महीने से गांव में चेचक का प्रकोप है. लेकिन अभी तक मेडिकल टीम गांव में नहीं पहुंची थी जिसके बाद खबर का संज्ञान में लेते हुए सोमवार देर शाम मेडिकल टीम गांव में पहुंची थी. इसके साथ ही चेचक का प्रकोप झेल रहे लोगों को थोड़ी राहत मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.