पश्चिमी चंपारण: बिहार में बेतिया के रामनगर और लौरिया में जहरीली शराब से हुई मौत (Death due to Alcohol) मामले के तार नरकटियागंज से जुड़ने लगे हैं. लौरिया में जैसे-जैसे शराब तस्करों की गिरफ्तारी (Liquor Smugglers Arrested) हो रही है, वैसे ही जहरीली शराब मामले की गुत्थी परत- दर- परत खुलने लगी है.
ये भी पढ़ें- पुलिस मुख्यालय ने माना- प्रशासनिक चूक है बेतिया शराब कांड
बताया जा रहा है कि जहरीली शराब की खेप नरकटियागंज से लौरिया गई थी, जहां से देउरवा, देवराज समेत अन्य जगहों पर पहुंचाई गई. शराब की बिक्री के बाद जिसने भी यह शराब पी उसकी मौत हो गई. कुछ लोगों की तबीयत बहुत ही खराब हो गई. हालांकि पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कर रही है.
मामले में अब तक 46 लोग गिरफ्तार किए गए हैंं. अभी तक शराब की खेप पहुंचाने वाला मुख्य सरगना पुलिस की गिरफ्त से दूर है. मुख्य सरगना की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है. बताया जाता है कि शराब तस्करों के सरगना का एक रिश्तेदार भी इस कारोबार में संलिप्त है. उसके पास गैलन में रखे 10 लीटर कच्चे स्प्रिट को जब्त किया गया है. साथ ही तस्कर लजीम अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि इसी कड़ी में शिकारपुर पुलिस ने अजुवा गाँव में छापेमारी कर झूलन राम के घर से 5 लीटर चुलाई शराब और दूसरा चंदन राम के घर में छापेमारी कर 3 लीटर शराब जब्त कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: बेतिया में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की गई जान, थानाध्यक्ष समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
वहीं लौरिया व रामनगर में जहरीली शराब कांड के बाद प्रशासन की नींद खुली और नगर के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की प्रशिक्षु डीएसपी सद्दाम हुसैन ने बताया कि अजुवा गाँव में छापेमारी कर दो तस्करों को दबोचा गया है. इसके अलावा एक शराब कारोबारी के तार लौरिया कांड से है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
जहरीली शराबकांड मामले में जिला प्रशासन ने 12 लोगों की मौत जहरीली शराब होने की पुष्टि किया है. प्रशासन के मुताबिक मुख्य आरोपी की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: जहरीली शराब से माैत का मामला : बेतिया में 8 नहीं हुई हैं 16 संदिग्ध मौतें
प्रशासन द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार, जिन 46 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इनमें देसी शराब के निर्माण, बिक्री भंडारण, शराब तस्करी की रोकथाम, मद्य निषेध से संबंधित पूर्व में दर्ज कांड के फरार वांछित अभियुक्तों और शराब माफियाओं की गिरफ्तारी की गई है. वहीं, कार्रवाई के दौरान 160 लीटर देसी और 101 लीटर विदेशी शराब सहित कुल चार बाइक जब्त किया गया है.
बता दें कि शुक्रवार को बेतिया के लौरिया के देउरवा में सबसे पहले 8 लोगों की संदिग्ध मौत होने की सूचना जिला प्रशासन को मिली थी. इसके बाद खुद डीएम कुंदन कुमार, एसपी किरण कुमार गोरख जाधव सहित अन्य अधिकारियों और पुलिस बलों की टीम ने गांव में जाकर मामले की तहतक जाकर पड़ताल शुरू की तो 8 की जगह 16 संदिग्ध मौत होने की बात सामने आई थी. इसके बाद से इस मामले में संलिप्त दोषियों को सख्त सजा देने की कार्रवाई तेज हो गई.
ये भी पढ़ें: बेतिया में 8 नहीं 16 मौतें हुईं, परिजनों ने माना शराब पीने से गई जान, 2 पर FIR, 2 चौकीदार सस्पेंड