पश्चिम चंपारण: बेतिया जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल का निरीक्षण किया गया. इस क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि इस अस्पताल का निर्माण और आइसोलेशन वार्ड को फंक्शनल करना एक कठिन चुनौती थी. लेकिन हम सभी ने एक संकल्प लेकर मात्र दस दिनों में इस चुनौती को शत-प्रतिशत पूरा किया है. इसमें सभी लोगों की सराहनीय भूमिका रही है. इसलिए इस कार्य को सफल बनाने वाले सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं.
प्रत्येक सेक्शन का गहन निरीक्षण
जिलाधिकारी ने बारी-बारी से सभी सेक्शन का गहन निरीक्षण किया. संबंधित अधिकारियों एवं डाक्टरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देश दिया है कि इस अस्पताल में निर्बाध रूप से बिजली की सप्लाई की व्यवस्था की जाए ताकि जरूरत पड़ने पर किसी भी परेशानी से बचा जा सके. उन्होंने कहा कि जेनरेटर का बैकअप रखा जाए.
अस्पताल प्रबंधन को दिशा-निर्देश
जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने अस्पताल प्रशासन को ऑक्सीजन, मॉनिटर, वेंटिलेटर आदि की सही से जांच करने के पहले ही निर्देश दे रखे हैं. साथ ही चेकलिस्ट के अनुसार उपलब्ध सारी सुविधाओं का मिलान आवश्यक रूप से करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने प्रत्येक बेड के हिसाब से दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु अस्पताल प्रबंधन को दिशा-निर्देश दिए हैं.
अनुपस्थित चिकित्सकों को नोटिस
निरीक्षण के दौरान कुछ डॉक्टर्स के अनुपस्थित रहने को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए सभी को नोटिस भेजने की बात कही गई है. जिलाधिकारी ने कहा कि उनकी समस्तीपुर डीआरएम से बात हो गयी है. किसी सामग्री की अतिआवश्यकता होने पर उसे स्पेशल ट्रेन से बेतिया भेजा जाएगा. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को अल्ट्रासाउंड, एक्सरे मशीन, सिटी स्कैन आदि उपकरणों को अपडेट रखने का निर्देश दिया.
कई पदाधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान अपर समाहर्ता नंदकिशोर साह, उप विकास आयुक्त रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, एसडीएम बेतिया विद्यानाथ पासवान, ओएसडी बैद्यनाथ प्रसाद सहित कोरोना वायरस को लेकर गठित सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी और अस्पताल प्रबंधन के डॉक्टर्स उपस्थित रहे.