बेतिया: मौसम विभाग (Weather Department) ने चक्रवातीय गुलाब (Gulab Cyclone) की वजह से राज्य में अगले पांच दिन बारिश और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की है. इसमें बिहार के 28 जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना जतायी गयी है. पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया (Bettiah) शहर में गुलाब चक्रवात का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. आलम यह है कि कल सुबह से ही हो रही लगातार बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ दी है. जिला मुख्यालय झील में तब्दील हो गया है. महात्मा गांधी के इस शहर में चारों ओर पानी ही पानी दिख रहा है.
ये भी पढ़ें: बिहार में अभी 1-2 दिन और दिख सकता है 'गुलाब' का असर, हो सकती है बारिश, गिर सकता है ठनका
पूरे जिले में लगातार बारिश होती रही. कल देर रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण भारी जलजमाव हो गया है. शहर के मुख्य सड़क पर 4 से 5 फुट पानी बह रहा है. वहीं, जिले के सभी सरकारी कार्यालय, वरीय पदाधिकारियों के आवास में भी पानी घुस गया है. वहीं, शहर के कई मोहल्लों में भी पानी घरों के भीतर घुस गया है.
भारी बारिश और जल-जमाव के कारण लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गये हैं. इस जबरदस्त बारिश और जल-जमाव ने नगर निगम के दावों की पोल खोल दी है. यह कोई पहली बार नहीं है. इससे पहले भी जब अधिक बारिश हुई है तो कुछ ऐसे ही हालात बने थे. शहरवासी पानी की मार झेलने को मजबूर है.
ये भी पढ़ें: मोहनदास करमचंद गांधी.. हम सबके 'बापू'.. आपको पता है बापू 'महात्मा' कैसे बने.. आइये इतिहास के पन्नों को पलटते हैं