बेतिया: गौनाहा प्रखंड क्षेत्र में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण पहाड़ी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. जलस्तर बढने के साथ ही दर्जनों गांवो में बाढ़ का पानी घुसने के कगार पर है. नदियों के किनारें खेती कर रहे किसान चिंतित हैं. नदियों के किनारे धान और गन्ने के सैकड़ों एकड़ फसल नदी में समाहित हो गयी है.
दो दिनों से हो रही बारिश, नदियों का बढ़ा जलस्तर, फसल हो रहा बर्बाद किसान चिंतित , गांवों में पानी घुसने के कगार पर
छोटी नदियों में उफान
लगातार हो रही बारिश के कारण डोहरम, पंडई, हडबोडा, गांगुली, द्वादह, कटहां आदि छोटी-बड़ी नदियां अपने पाट के अंदर पूरी तरह से भर कर बह रही है. आगे बारिश नहीं रुकी तो इन नदियों से आस-पास के दर्जनों गांव को अपने आगोश में ले सकती है. वहीं सरेही पानी के दबाव से छोटी नदियां उफान पर हैं. कई जगहों पर लचका पुल के उपर से पानी बहने लगा है.
टापू बना गया गांव
प्रखंड क्षेत्र से होकर बहने वाली डोहरम, पंडई, हडबोडा, गांगुली, द्वादह नदियों से भारी क्षति होने का अंदेशा लोग लगा रहे हैं. प्रखंड प्रमुख सुदामा पासवान ने बताया कि प्रशासन की लापरवाही के कारण विगत एक माह से मरजदी गांव टापू बना हुआ है. वहां ना तो आने ना ही जाने का कोई रास्ता बचा है. तीन नदियों से घिरा यह गांव चारों तरफ से पानी से घिर गया है. जिसके कारण लोग सहमे हुए हैं.
धान और गन्ने का फसल बर्बाद
दिग्विजय यादव ने बताया कि गांगुली नदी का जलस्तर बढ़ने से शेरपुर और टहकौल गांव के किसानों का धान और गन्ने का फसल नष्ट हो गया है. शेरपुर में रामराज महतो, सुभाष यादव, अजय यादव और सबरू यादव आदि का करीब आठ एकड़ धान और गन्ने का फसल बाढ़ के पानी से पूरी तरह नष्ट हो गया है. टहकांल गांव में उक्त नदी के कटाव से हरि नारायण महतो, चंदेश्वर महतो, मधु साह ऐर द्वारिका महतो के बारह एकड़ जमीन का धान और गन्ने का फसल बर्बाद हो गया है.
कटाव के कगार पर द्वादह नदी
द्वादह नदी के रौद्र रूप के कारण हो रहे कटाव से धूमनी परसा में संजय प्रसाद, दरोगा महतो, अग्निदेव गुरो, हरदी शाहजहांपुर में मुन्ना खां, प्रह्लाद महतो, वशिष्ठ महतो और प्रमोद महतो का धान और गन्ने का फसल बर्बाद हो गया है. लछनौता मुखिया सखीचंद राम बताते हैं कि गोइठही गांव के किसानों का भी फसल नष्ट हुआ है. हौदा- डुमरा गांव के पास नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण करोडों रुपयें की लागत से बना राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हौदा-डुमरा का भवन द्वादह नदी के कटाव के कगार पर है.
गांव पर मंडरा रहा खतरा
डोहरम नदी में जल स्तर बढ़ने के कारण पुरैनिया, बनबैरीया, लक्ष्मीपुर, तीन नम्बर ब्रिंची आदि गांवों पर खतरा मंडराने लगा है. ऐसी ही स्थिति कटहां, हड़बोड़ा और पंडई नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण मांगुराहा नयका टोला, रुपवालिया, हरकटवा, माधोपुर मुरली भरहवां, पटखौली, हरपुर पिपरा, मनी टोला, सिंहासनी टोला, बैरटवा, हरकटवा, मझरिया आदि गांवों में बाढ़ का पानी घुसकर तबाही मचाने के कगार पर है. वहीं सैकड़ों एकड़ में लगे धान और गन्ने की फसल नष्ट हो गई है.