बेतिया: जिले के नरकटियागंज प्रखंड के विवाह भवन के समीप दर्जनों वार्ड सचिवों ने तीन सूत्री मांगों को लेकर बैठक की. इस दौरान संघ का गठन किया गया.
वार्ड सचिवों ने बताया 'उन लोगों से लगतार बिना मानदेय के काम कराया जा रहा है. चार साल से लगातार सेवा दे रहा हूं, लेकिन बदले में भुगतान नहीं किया जा रहा है.'
सचिवों ने कहा 'सरकार की विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारने में हमारी अहम भूमिका रहती है. लेकिन हम लोग भी उपेक्षित रह गए हैं. कई सदस्यों के परिवार में भूखमरी की स्थिति पैदा हो गई है.'
ये भी पढ़ेंः किसान आंदोलन पर बोले CM नीतीश- बिहार में कोई मुद्दा नहीं, कुछ अन्य राज्यों में भ्रम की स्थिति
बता दें कि बैठक में हृदया राय, संजय कुमार, जयप्रकाश यादव, जरीना खातून, धीरज कुमार, राजन और कुमार सहित अन्य वार्ड लोग शामिल रहे.