बगहा : बिहार के बगहा वार्ड सदस्य और शिक्षक को पीटने का मामला प्रकाश (Case of beating ward member and teacher in Bagaha) में आया है. घटना बगहा के बरवासानी गांव वार्ड संख्या 14 में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय बरवासानी का है. वार्ड सदस्य ने थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि विद्यालय के प्रधान शिक्षक के पुत्र अंकित कुमार के द्वारा विद्यालय के शिक्षक समरेश कुमार और एक महिला वार्ड सदस्य की पिटाई कराने की घटना को अंजाम दिया गया. मामले में भैरोगंज पुलिस जांच के लिए विद्यालय पहुंची. पुलिस विद्यालय के शिक्षक, बच्चे और ग्रामीणों से पूछताछ की.
ये भी पढ़ें : बगहा में ससुराल आए युवक की गला दबाकर हत्या, शव को पेड़ से लटकाया
मिड डे मिल जांच के दौरान हुई मारपीट : घटना से संबंध में बताया जाता है कि विद्यालय में बच्चों को मेन्यू चार्ट के अनुसार खाना नहीं दिया जाता है. प्रिंसपल नीतू कुमारी के द्वारा अपने मनमाने ढंग से कभी खाना बनवाती है तो कभी नहीं बनवाती हैं. विद्यालय के बच्चों की शिकायत पर वार्ड सदस्य सीता देवी जब प्रिंसपल नीतू कुमारी से इस सम्बंध में पूछताछ करने गई तो शिक्षिका के पुत्र अंकित कुमार ने उनके साथ मारपीट की. उनको अभद्र शब्द का प्रयोग करते हुए उन्हें विद्यालय से भगा दिया.उसने इस दौरान विद्यालय के सहायक शिक्षक समरेश कुमार की भी पीटाई की.
"बच्चों को मेन्यू चार्ट के अनुसार खाना नहीं दिया जाता है. इस संबंध में जब प्रिंसपल नीतू कुमारी से पूछा तो भड़क गईं. प्रिंसपल के पुत्र ने मारपीट शुरू कर दिया." -समरेश कुमार, शिक्षक
"मनमाने ढंग से कभी खाना बनवाने को लेकर प्रिंसपल नीतू कुमारी से पूछने गई तो शिक्षिका के पुत्र अंकित कुमार ने मारपीट की. अभद्र शब्द का प्रयोग करते हुए विद्यालय से भगा दिया." -सीता देवी, वार्ड सदस्य
गले से चेन छीनने भैरोगंज थाना में दिया आवेदन : घटना को लेकर शिक्षिका नीतू कुमारी ने वार्ड सदस्य और उनके पुत्र पर मारपीट करने तथा गले से चेन छीनने का आरोप लगाते हुए भैरोगंज थाना में आवेदन सौंपा है. जांच के क्रम में बच्चों और ग्रामीणों ने बताया की यह घटना झूठी है. जबकि वार्ड सदस्य ने इस मामले की शिकायत वरीय पदाधिकारियों से करने की बात कही है. क्योंकि उनका मानना है कि पुलिस मामले की लीपापोती कर रही है.
"स्कूल में मारपीट को लेकर आवेदन मिला है. पुलिस ने जांच के क्रम में बच्चों और ग्रामीणों ने बताया की यह घटना झूठी है. फिलहाल मामले की पुलिस जांच कर रही है." -भरत कुमार, एसआई
ये भी पढ़ें : बगहा में झोलाछाप डॉक्टरों ने 5 महिलाओं की निकाली बच्चेदानी, मरीजों को किया गया रेस्क्यू