बगहा: नगर पालिका परिषद बगहा के विकास कार्यों में अजब गजब कारनामा सामने आया है. निर्मित सड़क की फिर से निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया निकालने और बगैर बोर्ड की बैठक कर सरकारी योजनाओं में भारी गड़बड़ी का आरोप वार्ड पार्षदों ने लगाया है. करोड़ों के गबन को लेकर अब पार्षदों ने एकजुट होकर विरोध में मोर्चा खोल दिया है.
बगहा में बने बनाए नए सड़कों का दुबारा टेंडर: दरअसल बगहा नगर परिषद के कुल 35 वार्डों में नगर विकास योजना के तहत बने हुए सड़कों का दुबारा टेंडर जारी कर दिया गया है. जिसमें बोर्ड की न तो कोई बैठक कराई गई है और ना ही माननीय पार्षदों की सहमति ली गई है. लिहाजा पार्षदों में भारी आक्रोश है और यही वजह है कि 25 पार्षदों ने नगर पालिका परिषद के ईओ समेत चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन के कार्यों को लेकर गम्भीर आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया है.
"टेंडर में गड़बड़ हो रहा है. जनप्रतिनिधि की समस्या है कि काम कहीं हो नहीं रहा और टेंडर पर टेंडर पास हो रहा है. हमारी मांग इसको निरस्त करने की है. बोर्ड की कोई बैठक नहीं हो रही है."- राहुल मिश्रा, पार्षद, वार्ड नं 3
राशि के बंदरबांट का आरोप: नगर परिषद के दर्जनों पार्षदों का आरोप है कि कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार नप के सभापति पुष्पा देवी व उप सभापति रश्मि रंजन के प्रभाव में आकर सरकारी योजनाओं के राशि को बंदरबांट करने का खेल खेला है. पार्षद इस बात को लेकर खासा नाराज हैं और की गई मनमानी के खिलाफ एकजुट होकर वरीय अधिकारियों से लिखित शिकायत कर जांच के बाद टेंडर निरस्त करने की मांग की है.
अधिकारियों ने साधी चुप्पी: इस मामले में बगहा नगर परिषद के ईओ समेत चैयरमैन और डिप्टी चेयरमैन कैमरे के सामने आकर कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. दूसरी तरफ ईओ फील्ड में होने की बात कह पल्ला झाड़ रहे हैं.
"सारे टेंडर अपने मन से निकाले गए हैं. जो रोड बन चुकी है उसका भी टेंडर हो चुका है. रोड 500 फीट है उसको 300 फीट कर दिया गया है."- संजय यादव, पार्षद, वार्ड नं 30
पढ़ें- बगहा में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान, ठंड के बावजूद उमड़ी मतदाताओं की भीड़