पश्चिम चंपारण: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है. राज्य के 15 जिलों के 78 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस बार चुनावी मैदान में 2 कोरड़ 35 लाख 54 हजार 071 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं, जिले के केवटी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 218 दड़िमा और रनवे मध्यविद्यालय बूथ संख्या 209 पर भारी संख्या में मतदाता पहुंच रहे हैं. हालांकि महिला मतदाओं की संख्या काफी ज्यादा है.
पश्चिम चंपारण की 6 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी. वाल्मीकिनगर, रामनगर(सुरक्षित), नरकटियागंज, बगहा, लौरिया और सिकटा में मतदान प्रक्रिया जारी है. 9 बजे तक कुल 7.73% वोटिंग हुई है. वहीं, बेतिया के नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या-36 पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिली. जिस वजह से मतदान बाधित रहा. इसके साथ ही बगहा में बूथ संख्या 162, 166 पर ईवीएम खराब होने के कारण वोटिंग बाधित रही.
1204 प्रत्याशी चुनावी मैदान में
बता दें कि बिहार महासमर 2020 में 78 सीटों पर कुल 1,204 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. इनमें 110 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. आज इनके भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी. हालांकि तीसरे चरण के मतदान को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.